Fashion

MP BJP Candidate List 2023 2023 Jeevan Singh Sherpur Announcing To Contest Elections In Jaora Ann


MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल और नए प्रत्याशियों के मुकाबले की खबर भी सामने आ रही है. अब करणी सेना परिवार ने चुनाव में 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. करणी सेना परिवार का दावा है कि 60 सीटों पर तो प्रत्याशियों का चयन भी कर लिया गया है. 

करणी सेना परिवार ने सर्वहारा वर्ग के लिए लड़ाई लड़ते हुए जनवरी में बड़ा आंदोलन किया था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर के साथ एक कमेटी बनाकर उनकी मांगों को पूरा करने का ऐलान किया था. इसके बाद जब मांगे पूरी नहीं हुई तो करणी सेना परिवार ने कांग्रेस के सामने भी अपना पक्ष रखा. कांग्रेस ने उनकी मांगों को मानने के साथ-साथ टिकट देने का भी वादा किया था. करणी सेना ने कई जगह से टिकट मांगे थे. 

‘शेष सीटों पर भी मंथन चल रहा है’
बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सूचियां जारी हो चुकी है, जिसमें करणी सेना परिवार को टिकट नहीं मिल पाए हैं. इसके बाद अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर में 80 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की घोषणा कर दी है. जीवन सिंह ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि अभी 60 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. शेष सीटों पर भी मंथन चल रहा है.

‘बीजेपी और कांग्रेस दोनों को देंगे टक्कर’
करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि उनके 80 प्रत्याशी सभी समाज वर्ग से लिए गए हैं. वे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को टक्कर देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी भी जरूरी है जब करणी सेना परिवार के विधायक विधानसभा में अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठेंगे, तो उस पर अमल भी किया जाएगा. अभी पक्ष और विपक्ष केवल वादे तक ही सीमित है. उनकी मांगों को वादा करने के बावजूद पूरा नहीं किया गया है.

जीवन सिंह जावरा से लड़ेंगे चुनाव
करणी सेवा परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर खुद जावरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अभी उनकी पार्टी का राजनीतिक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, इसलिए उनके प्रत्याशी निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ेंगे. वह खुद भी जावरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव के साथ धक्का मुक्की, गनमैन के साथ की मारपीट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *