Fashion

Rajasthan Congress Candidates List Ashok Gehlot Hinted At Many Leaders Getting Tickets In Dausa


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन, लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आधिकारिक घोषणा से पहले ही कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दौसा जिले में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की सभा के दौरान गहलोत ने जिले के सभी मौजूदा पार्टी विधायकों और निर्दलीय ओमप्रकाश हुड़ला को टिकट देने के संकेत दिए. 

इन नेताओं के टिकट के दिए संकेत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा के सिकराय से महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, लालसोट से स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, दौसा से मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई से जीआर. खटाणा और महुवा से निर्दलीय विधायक हुड़ला का नाम लेते हुए जनता से उन्हें दोबारा जिताने की अपील की. 

इन नेताओं को भी टिकट मिल सकता है टिकट
सीएम गहलोत की इस अपील से साफ लग रहा है कि कांग्रेस पांच मौजूदा विधायकों को टिकट देगी. दौसा जिले में पांच विधायक हैं, जिनमें चार कांग्रेस के हैं, जिनमें से तीन मंत्री हैं. दौसा से मुरारीलाल मीणा और बांदीकुई से खटाणा सचिन पायलट के समर्थक हैं. 

सियासी चर्चा तेज
कांग्रेस के टिकटों के ऐलान से पहले जिस तरह से सीएम गहलोत ने दौसा के मौजूदा विधायकों को जिताने की अपील की है, उसे लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मौजूदा विधायकों के टिकट फाइनल करने का संकेत देकर एक संदेश देने की कोशिश की है.

दौसा में प्रियंका गांधी की रैली
बतादें कि आज दौसा में प्रियंका गांधी ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही सीएम गहलोत ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. इसी सभा के दौरान सीएम गहलोत ने इन नेताओं को टिकट देने के संकेत दिए.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: मंत्री जाहिदा खान का जोरदार विरोध, कांमा में पति की कार पर चढ़े ग्रामीण, पथराव भी किया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *