MP Election 2023 BJP State President VD Sharma Targets Congress Samajwadi Party Fight Ann | MP Election 2023: कांग्रेस-सपा की लड़ाई पर वीडी शर्मा ने ली चुटकी, बोले
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और सपा के बीच हुई कथित तकरार को लेकर चुटकी ली. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन का रायता फैल चुका है. शर्मा ने आगे कहा कि प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ही कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की औकात दो कौड़ी की है. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है.
‘इंडिया गठबंधन की खुली पोल’
दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन न होने पर भारतीय जनता पार्टी जमकर मजे ले रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नेतृत्व में जमकर बयान बाजी हो रही है. इसी बीच जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, “इंडिया गठबंधन की पोल खुल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि यह इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है. इंडिया गठबंधन के मुख्य घटक समाजवादी पार्टी सर्वोच्च नेता ने तो मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को दो कौड़ी का बोल दिया हैं.”
कांग्रेस की लिस्ट पर भी कसा तंज
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर भी विष्णु दत्त शर्मा ने तंज कसा. “जबलपुर में संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की गारंटी है, भ्रष्टाचार की गारंटी है लेकिन विकास की कोई गारंटी नहीं है. कांग्रेस की इस सूची में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) की कोई झलक नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, वह आदतन अपराधी हैं. उनके आपराधिक रिकॉर्ड जनता जानती है.”
पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम लिए बिना विष्णु दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अंदर परिवार के लोग प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं और बड़े नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच तलवार खिंची है. बीजेपी स्टेट चीफ शर्मा ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि इन्होंने गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को दी है. लाजमी है कि करप्शन की अटॉर्नी भी किसी को दी होगी.
ये भी पढ़ें