Fashion

Mumbai Weather News Meteorological Department Said Wednesday Was Hottest Day Of October Know Maximum Temperature


Mumbai News: मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अक्टूबर महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मुंबई के उपनगरों में तापमान और अन्य मौसम मापदंडों पर नजर वाली आईएमडी की सांताक्रूज वेधशाला ने 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, “यह इस साल अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान है.” नायर ने कहा कि इस महीने का सबसे गर्म दिन 17 अक्टूबर 2015 था, जब पारा 38.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

कैसी है मुंबई की वायु गुणवत्ता?
मुंबई की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार दूसरे दिन और खराब हो गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दिल्ली के 83 (संतोषजनक) की तुलना में 119 (मध्यम) रहा, जो इसे राजधानी शहर में वायु गुणवत्ता से भी बदतर बनाता है. इसका असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है, जिससे कोहरे के मौसम के कारण मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में कल्याण से आगे 15 मिनट की देरी हो रही है.

देरी से चल रही ट्रेन
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि वाशिंद और टिटवाला (मुंबई से सटे ठाणे जिले में) के बीच सुबह 6:30 से 9 बजे तक और कर्जत (रायगढ़ जिले में) और बदलापुर (ठाणे) के बीच सुबह 5.30 से 9 बजे तक कोहरा छाया रहेगा. लोकल ट्रेनें मुंबई में परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन हैं, जिसमें प्रतिदिन औसतन 3.5 मिलियन यात्री आते हैं. मुंबई की मध्य रेलवे मुख्य लाइन सेवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कसारा (दक्षिण मुंबई से ठाणे तक) और सीएसएमटी-खोपोली (दक्षिण मुंबई से रायगढ़) मार्गों पर संचालित होती है. मुंबई में लोगों ने शहर में धुंध छाने और दृश्यता कम होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शरद पवार के फिलिस्तीन के समर्थन पर देवेंद्र फडणवीस का निशाना, बोले- ‘वोट बैंक के बारे में न सोचें’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *