Israel Not Behind Gaza Hospital Strike Says US On Aerial Images And Intercepted Communications Based Information – गाजा के अस्पताल में विस्फोट के लिए इजरायल नहीं है जिम्मेदार, अमेरिका ने दिया सबूत
व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि एरियल इमेजेस और इंटरसेप्ट किए गए कम्युनिकेशन के आधार पर अमेरिकी खुफिया जानकारी से पता चलता है कि गाजा के अस्पताल पर हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है. किसी दूसरे संगठन ने इस हमले को अंजाम दिया था.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, “गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैंने जो देखा उससे यह लगता है कि यह काम दूसरी टीम की ओर से किया गया था.”
बाइडेन ने कहा, “गाजा के अस्पताल में जो हमला हुआ, उसमें कई लोगों की मौत हुई. इसलिए हमें वहां बहुत सारे काम करने हैं और कई चीजों पर काबू पाना है. हमास हमले में इजरायल के 1300 लोगों की हत्या कर दी गई. इसे लेकर अमेरिका चिंतित है.”
गाजा के अस्पताल में हमले के बाद लेबनान, जॉर्डन, लीबिया, यमन, ट्यूनीशिया, तुर्की, मोरक्को, ईरान और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और रैलियां निकाली. पूरे क्षेत्र में गुरुवार को Day of Rage यानी आक्रोश दिवस की अपील की गई है.
इजरायल और फिलिस्तीन ने मंगलवार की रात को गाजा के अस्पताल पर हुए भीषण हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि उसके पास पर्याप्त सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि इस हमले के लिए फिलिस्तीन के आतंकी जिम्मेदार थे.
ये भी पढ़ें:-
Israel-Hamas War: PM नेतन्याहू ने कहा- अमेरिका ने अपना वादा निभाया, बाइडेन बोले- हम इज़रायल के साथ
“9/11 के बाद US ने गुस्से में जो गलतियां की, उन्हें ना दोहराएं” : बाइडेन की नेतन्याहू को नसीहत