Fashion

Mumbai Police Arrest Accused Assault On Woman And Her Family For Feeding Street Dog In Borivali Ann


Mumbai Police: मुंबई के बोरीवली इलाके से बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सड़क पर भटकने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर शुरू हुई बहस सड़क पर मारपीट तक पहुंच गई. रास्ते पर भटकने वाले कुत्तों को खाना खिलाना बोरिवली के एमएचबी में रहने वाले एक परिवार को बहुत ही महंगा पड़ा. मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन बनसोडे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अमन बनसोडे नाम के शख्स ने स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने के दौरान महिला के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया है. 

इस बात को लेकर हुई बहस
महिला रास्ते पर कुत्तों को खाना खिला रही थी और अमन रास्ते के किनारे अपने दोस्तों के साथ बातें कर रहा था. अमन ने महिला से कहा कि कुत्तों को रास्ते के बीचों बीच खाना ना खिलाए जिसको लेकर दोनों में बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई जिसके बाद महिला को और परिवार को बुरी तरह पीटा गया जिसका वीडियो सामने आया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस
मुंबई की एमएचबी पुलिस स्टेशन को सिर्फ अभियुक्त का नाम पता था, इसके बाद तलाश कर एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन को गिरफ्तार किया. अमन पर पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं. इस मामले में एमएचबी पुलिस स्टेशन ने अमन बनसोडे को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 354, 324, 323, 504, 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है.

कौन है पीड़ित महिला?
महिला एक होम बेकर है और बोरीवली में अपने माता-पिता और भाई के साथ रहती है. वह एक पशु प्रेमी है और रात के खाने के बाद रात 10.30 या 11 बजे तक आवारा जानवरों को खाना खिलाने के लिए निकल जाती है. सोमवार की रात लगभग 11 बजे, वह नियमित रूप से आवारा जानवरों को खाना खिला रही थी, तभी इस बात को लेकर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र का पुलिसकर्मी रातोंरात बना करोड़पति, Dream11 पर जीते 1.5 करोड़, अब गले पड़ी ये मुसीबत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *