Asian Games Medal Winner Women Players Praised PM Narendra Modi And CM Yogi Adityanath Infront Of RLD Chief Jayant Chaudhary ANN
UP Politics: हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स के दौरान मेरठ की तीन महिला खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं. ऐसे में उनको सम्मानित करने के लिए आज आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी मेरठ पहुंचे थे. फिलहाल इस दौरान उन तीनों महिला खिलाड़ियों ने जयंत चौधरी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ कर सबको चौंका दिया. जयंत चौधरी ही नहीं उनके तमाम विधायक और कार्यकर्ता भी महिला खिलाड़ियों के बयान को लेकर चर्चा करते नजर आए.
पारुल चौधरी ने पीएम और सीएम को लेकर क्या कहा?
एशियन गेम्स में 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर और 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाली पारुल चौधरी को सम्मानित करने के लिए जयंत चौधरी ने जनसभा का आयोजन किया था. जनसभा के मंच से पारुल चौधरी को सम्मानित किया गया, लेकिन जैसे ही पारुल चौधरी ने माइक संभाला वैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करनी शुरू कर दी. पारुल चौधरी ने कहा भारत सरकार हमें बहुत सपोर्ट कर रही है, इसके साथ ही यूपी सरकार की पॉलिसी अच्छी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी एसपी बनाने और तीन करोड़ का इनाम देने की बात की है. इस दौरान मंच पर राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी, सपा विधायक अतुल प्रधान, आरएलडी विधायक मदन, एमएलए अशरफ अली, एमएलए चंदन चौहान भी मौजूद थे.
अन्नू रानी ने भी पीएम और सीएम को लेकर कही बड़ी बात
पारुल चौधरी को सम्मानित करने के बाद जब जयंत चौधरी भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नू रानी को सम्मानित करने बहादुरपुर गांव की जनसभा में पहुंचे तो वहां भी पीएम मोदी और सीएम योगी का गुणगान हुआ. जयंत चौधरी के हाथों सम्मानित होते ही जनसभा के मंच से अन्नू रानी ने जयंत चौधरी की तारीफ करने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर डाली.
अन्नू रानी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेटियों को सपोर्ट कर रहें हैं. अन्नू के इन बयानों ने भी सबको चौंका दिया. मंच पर जयंत चौधरी, आरएलडी विधायक गुलाम मौहम्मद और बाकी विधायक भी मौजूद थे. किसी ने ये सोचा नहीं था कि पारुल चौधरी की तरह अन्नू रानी भी पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करेंगी.
किरण बालियान ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात को बताया यादगार
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाली पारुल चौधरी और अन्नू चौधरी की तरह ही शॉटपुट में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली किरण बालियान ने भी पीएम मोदी की खूब प्रशंसा की, दरअसल सबसे पहले जयंत चौधरी किरण बालियान को उनके घर मेरठ के एकतानगर में सम्मानित करने पहुंचे थे. जयंत चौधरी से सम्मान पाकर किरण बेहद खुश नजर आई.
वहीं जब मीडिया ने किरण बालियान से बात की तो किरण ने पीएम मोदी की प्रशंसा करनी शुरू कर दी. किरण ने ब्रॉन्ज मेडल लाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को यादगार बताया. किरण ने इस मुलाकात को अलग अंदाज में बंया किया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. किरण ने कहा कि पीएम मोदी ने जब ये कहा कि 72 साल बाद शॉटपुट में मेडल का सूखा खत्म हो गया तो मुझे बहुत अच्छा लगा कि पीएम मोदी को यह बात याद है.
युवाओं को आरएलडी से जोड़ने का सपना क्या होगा पूरा?
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मिशन 2024 को लेकर आरएलडी का युवाओं पर खास फोकस है. खिलाड़ियों को सम्मानित कर आरएलडी पश्चिमी यूपी में ये मैसेज देना चाहती थी कि खिलाड़ियों के साथ आरएलडी मजबूती से खड़ी है. जयंत चौधरी ने अपनी 100 प्रतिशत सांसद निधि खेल पर खर्च करने की बात भी कही, लेकिन खिलाड़ियों ने जयंत के मंच से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर नई चर्चाओं को हवा दे दी. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आरएलडी का युवाओं को जोड़ने का सपना क्या आसानी से पूरा हो जाएगा. आरएलडी के नेता अब इस सवाल का जवाब ढूंढ रहें हैं कि हमारे मंच से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ के पीछे की वजह क्या है? जबकि बीजेपी नेता इस बात को लेकर खाई उत्साहित हैं कि आरएलडी के मंच पर भी पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ हो रही है.
आरएलडी नेता कर रहे बचाव
आरएलडी के मंच पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ पर आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का कहना है कि महिला खिलाड़ियों का मेडल पार्टी नहीं देश का मेडल है. ऐसे में सरकार को महिला खिलाड़ियों के किए वादे पूरे करने चाहिए. हमें ये याद रखना होगा कि पैरा ओलंपिक के खिलाड़ी को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में हड़ताल करनी पड़ी थी.
वहीं बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कहना है कि खेलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की खेल नीति ने तस्वीर बदल दी है और खिलाड़ियों की उम्मीदों को पंख लग रहें हैं और उनके सपने पूरे हो रहें हैं. इसीलिए आरएलडी सांसद जयंत चौधरी को भी पीएम मोदी की खेलों इंडिया की तारीफ करनी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः
UP Free LPG Cylinders: दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा, सरकार ने की साल में दो सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी