Fashion

Jaipur Distrcit Mla Only Ganga Devii Is Congress Mla Full Story Ann


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में यूं तो महिला विधायक और सांसद कई हैं. लेकिन जयपुर जिले में कुल 19 विधानसभा की सीटें हैं, मगर, महिला विधायक केवल एक हैं. बगरू विधानसभा सीट सुरक्षित है. जहां से कांग्रेस की गंगा देवी वर्ष 2018 में चुनाव जीत पाई थी. गंगा देवी जयपुर जिले की अकेली महिला विधायक हैं. मालवीय नगर से कांग्रेस की अर्चना शर्मा काफी मतों से चुनाव हार गई थीं. अगर देखा जाए तो भाजपा और कांग्रेस दोनों दल महिलाओं को जयपुर से टिकट देने में पीछे हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर की दोनों सीटों से भाजपा ने पुरुष को मैदान में उतारा और कांग्रेस ने महिलाओं को टिकट दिया था. मगर जनता ने भाजपा को जीत दिलाई थी. वहीं, इस बार जयपुर जिले में महिलाओं को टिकट देने का दबाव दोनों दलों पर है. 

इन तीन महिलाओं की है चर्चा 

जयपुर जिले की सांगानेर विधान सभा सीट से कभी भाजपा की विद्या पाठक और कांग्रेस से इंदिरा मायाराम चुनाव जीतती थीं. इन दोनों की यहां की राजनीति में खूब चर्चा होती है. दोनों यहां की सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. मगर, पिछले कई चुनावों से जयपुर जिले में इनकी भरपाई किसी महिला नेत्री ने की है. इस चुनाव में भी इनकी चर्चा हो रही है. कमला बेनीवाल भी चर्चित नेत्री रही हैं. राजस्थान में उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल रह चुकी हैं. 

बगरू विधानसभा से गंगा देवी की विरोध

बगरू विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक गंगा देवी का कहना है कि मेरा यहां विरोध हुआ है फिर भी मैं टिकट लेकर आती हूं. दो बार चुनाव जीत चुकी हूं. यहां पर काम कर रही हूं. इस बार भी मैं मैदान में रहूंगी. अभी जनता के बीच में हूं. 

अभी महिलाओं के लिए मुश्किल है 

राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ का कहना है कि अभी भी सामान्य परिवार से आने वाली महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में जाना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए जयपुर में चुनाव में भी बहुत कम महिलाएं मैदान में आती हैं. धीरे-धीरे बदलाव आएगा. 

जयपुर जिले के ये हैं 19 विधायक 

झोटवाड़ा से कांग्रेस के लालचंद कटारिया विधायक हैं. हवामहल से महेश जोशी, सिविल लाइंस से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास, शाहपुरा से निर्दलीय आलोक बेनीवाल हैं विधायक है. विराटनगर सीट से इंदर सिंह गुर्जर, चौमूं सीट रामलाल शर्मा, फुलेरा से निर्मल कुमावत, दूदू से निर्दलीय बाबूलाल नागर, जमवारामगढ़ से कांग्रेस के गोपाल लाल मीणा, विद्याधरनगर से भाजपा के नरपत सिंह राजवी, किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी, आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान, मालवीय नगर से भाजपा के कालीचरण सराफ, सांगानेर से भाजपा के अशोक लाहोटी, बगरू से कांग्रेस की गंगा देवी, चाकसू से कांग्रेस के वेद प्रकाश सोलंकी, कोटपुतली से कांग्रेस के राजेंद्र यादव, आमेर सीट से भाजपा के सतीश पूनियां, बस्सी से निर्दलीय लक्ष्मण मीणा विधायक हैं. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दो खेमे में बंटे राजस्थान के किसान, बीजेपी या कांग्रेस किसका देंगे साथ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *