Shahabuddin Son Osama Shahab Detained By Bihar Police After Appearance In Ramganj Mandi Court Ann
कोटा: कोटा के रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) और उसके दो साथियों को मंगलवार (17 अक्टूबर) को कोर्ट में पेश किया. रामगंज मंडी कोर्ट ने धारा 151 में तो उन्हें छोड़ दिया लेकिन तत्काल बिहार पुलिस ने कोर्ट परिसर से फिर गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को सोमवार (16 अक्टूबर) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये तीनों युवक संदिग्ध लग रहे थे तो रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर हुसैनगंज थाने में सूचना दी. इसके बाद पुलिस कोटा पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. रामगंज मंडी एसएचओ मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि रात भर उन्हें आम मुलजिमों की तरह हवालात में रखा और सुबह कोर्ट में पेश किया. इनमें से दो व्यक्ति ओसामा और सैफ के खिलाफ बिहार में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ओसामा को लेने के लिए बिहार से पहुंचे कई लोग
उधर ओसामा को लेने के लिए बिहार से कार्यकर्ताओं सहित परिवार के लोग भी पहुंचे थे. हालांकि बिहार पुलिस राजस्थान के कोटा के रामगंज मंडी थाने पहुंची और एसडीएम कोर्ट में रामगंज मंडी पुलिस की ओर से पेशी के बाद ओसामा और सैफ को अपनी गिरफ्त में ले लिया. बिहार पुलिस दोनों को लेकर कोटा से रवाना हो गई. तीसरे युवक वसीम पर बिहार में मामला दर्ज नहीं था इसलिए बिहार पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा. परिवार के लोग और बिहार से पहुंचे ओसामा के कार्यकर्ताओं चले गए. कार्यकर्ता और परिवार के लोग करीब दो से तीन बिहार नंबर की गाड़ी लेकर पहुंचे थे. साथ ही दिल्ली नंबर की गाड़ी लेकर बिहार पुलिस रामगंज मंडी पहुंची थी.
फरार चल रहा था ओसामा शहाब
दरअसल ओसामा पर जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में सीवान के हुसैनगंज थाने और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. एफआईआर के बाद से ओसामा शहाब फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: देर रात तक सीवान आ सकता है ओसामा, अभी तक 4 केस दर्ज, शहाबुद्दीन ने भी जेल से शुरू की थी सियासत