Gazas Rafah Border Crossing Area Affected By Military Attack – गाजा का राफा बॉर्डर क्रासिंग इलाका मिलिट्री अटैक से प्रभावित
राफ़ा (फिलिस्तीनी क्षेत्र) :
गाजा पट्टी और मिस्र के बीच राफ़ा बॉर्डर क्रासिंग के इलाके को सोमवार को एक सैन्य हमले की मार झेलनी पड़ी. एएफपी के संवाददाता के मुताबिक, यह वह इलाका है जहां सैकड़ों फ़िलिस्तीनी सीमा पार करने की उम्मीद में इकट्ठे हुए थे.