News

Hamas Aimed To Destroy All Chances Of Peace Says Israeli Author Yuval Harari To NDTV – हमास का लक्ष्य शांति की सभी संभावनाओं को नष्ट करना: NDTV से इज़रायली लेखक युवाल हरारी


हमास के रहते गाज़ा में अमन मुमकिन नहीं है- इज़रायली लेखक युवल हरारी

नई दिल्‍ली :

Israel Hamas War: हमास (Hamas) ने शांति की सभी संभावनाओं को नष्‍ट कर दिया है. यह कहना है ‘सेपियन्‍स’ सीरीज की बुक के मशहूर लेखक युवाल नोआ हरारी (Yuval Harari) का. उन्‍होंने कहा कि हमास ने शांति प्रक्रिया को नष्‍ट किया है. जंग में बेगुनाह फिलिस्‍तीनी लोग फंस गए हैं. हमास ने दोनों तरफ से बंधक फंसा रखे हैं. साथ ही नोआ हरारी ने कहा कि हमास के रहते गाज़ा में अमन मुमकिन नहीं है. पिछले शनिवार इजराइल में हमास के हमलों के बाद (जिसमें 1,300 लोग मारे गए थे) ने हमास के गढ़ गाजा पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. घनी आबादी वाली पट्टी में हवाई हमलों में पहले ही लगभग 2,670 लोगों की जान जा चुकी है. इज़रायल अब हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए जमीनी हमले के लिए तैयार है.      

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *