ITBP Announces Bumper Recruitment Of Constables Recruitment Will Be Done In Five Zones Walk-in-interview Starts From Today – ITBP ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती का किया ऐलान, पांच जोन में होंगी भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू आज से शुरू
ITBP Constable Bharti 2023: नोटिफिकेशन
ITBP Recruitment 2023: जोन के आधार पर रिक्तियां
सिक्किमः 186 पद
अरुणाचल प्रदेशः 250
उत्तराखंडः 16 पद
हिमाचल प्रदेशः 43 पद
लद्दाखः 125 पद
BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा
ITBP Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो.
ITBP Recruitment 2023: उम्र सीमा
आईटीबीपी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होना चाहिए.
ITBP Recruitment 2023: फिजिकल स्टैंडर्ड
सामान्य उम्मीदवार: पुरुष – 170 सेमी, महिला – 157 सेमी
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, और असम, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कश्मीर क्षेत्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लोग: पुरुष – 165 सेमी, महिला – 155 सेमी
पूर्वोत्तर राज्य: पुरुष – 162.5 सेमी, महिला – 152.5 सेमी
सभी एसटी उम्मीदवार: पुरुष – 162.5 सेमी, महिला – 150 सेमी
पूर्वोत्तर राज्यों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के एसटी उम्मीदवार: पुरुष – 157 सेमी, महिला – 147.5 सेमी
ITBP Recruitment 2023: आंखों की रोशनी
चश्मे या लेंस के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूरी की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए.
ITBP Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा. महिला वर्ग और एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
ITBP Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया आईटीबीपी भर्ती केंद्र में उम्मीदवार के पंजीकरण के साथ शुरू होगी. सही ढंग से भरे गए फॉर्म को जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए संबंधित आईटीबीपी भर्ती केंद्र में तय तिथि और समय पर जाना होगा. जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स राउंड को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे वे लिखित परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे.