MP ASSEMBLY ELECTION 2023 Madhya Pradesh Congress Candidate List 2023 144 Candidates Name
MP Congress Candidate List: कांग्रेस ने अगले माह होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची रविवार को जारी की, जिसमें 69 निवर्तमान विधायकों को शामिल किया गया है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
पार्टी ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को गुना के चचौरा से चुनाव मैदान में उतारा है. ये दोनों ही विधायक हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह को भिंड जिले के लहार निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची।
सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/yUXQT4jpoz
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2023
शिवराज सिंह के सामने होंगे विक्रम मस्ताल
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभिनेता विक्रम मस्ताल को सीहोर जिले के बुधनी से चुनाव मैदान में उतारा है. मस्ताल एक टीवी सीरियल में भगवान हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत को बालाघाट जिले के कटंगी से उम्मीदवार बनाया गया है.
इन उम्मीदवारों मिला टिकट
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मंत्री अजय सिंह (चुरहट), रामनिवास रावत (विजयपुर), लाखन सिंह यादव (भितरवार), हर्ष यादव (देवरी), मुकेश नायक (पवई), कमलेश्वर पटेल (सिहावल), लाखा घनघोरिया ( जबलपुर-पूर्व), तरुण भनोट (जबलपुर-पश्चिम), ओंकार सिंह मरकाम (डिंडोरी), सुखदेव पांसे (मुलताई), सज्जन सिंह वर्मा (सोनकच्छ), विजय लक्ष्मी साधौ (महेश्वर), सचिन यादव (कसरावद), बाला बच्चन (राजपुर) , जीतू पटवारी (राऊ), प्रियव्रत सिंह (खिलचीपुर) और नरेंद्र नाहटा (मनासा) शामिल हैं.
कैलाश विजयवर्गीय के सामने होंगे संजय शुक्ला
भोपाल जिले में कांग्रेस ने नरेला सीट से मनोज शुक्ला, भोपाल-मध्य से मौजूदा विधायक आरिफ मसूद और बैरसिया से जयश्री हरिकरण को मैदान में उतारा है. इंदौर शहर में कांग्रेस ने इंदौर-1 सीट से मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है. बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को यहीं से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर-4 से राजा मंधवानी को चुनाव मैदान में उतारा है.
2018 में कांग्रेस ने 114 सीट जीती थीं
प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब तक 136 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के बुधनी से किस्मत आजमाएंगे. वर्ष 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 114 सीट जीती थीं और गठबंधन सरकार बनाई थी.
शिवराज सिंह इस तरह बने थे सीएम
बीजेपी को इस चुनाव में 109 सीट हासिल हुई थी. हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक गुट के विद्रोह के चलते कमलनाथ अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और मार्च 2020 में उनके नेतृत्व वाली सरकार गिर गई. सिंधिया गुट के विधायकों के समर्थन से बाद में बीजेपी सत्ता में लौटी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने.