Bigg Boss 17 Contestant List Revealed Including Ghkkpm Fame Aishwarya Sharma Neil Bhatt To Isha Malviya
खास बातें
- Bigg Boss 17 में आएंगे 17 घरवाले
- टीवी के पॉपुलर कपल की होगी बिग बॉस 17 में एंट्री
- बिग बॉस 17 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट वायरल
नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Contestant List: बिग बॉस 17 का आगाज आज रात यानी 15 अक्टूबर को रात 9 बजे होने वाला है. जहां होस्ट सलमान खान इस बिग बॉस हाउस और उस घर में 17वें सीजन में रहने जा रहे घरवालों से जनता को रुबरू कराएंगे, जो दर्शकों को 3 महीने एंटरटेन करेंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स ने प्रोमो में छह लोगों के नाम से पर्दा उठाया है, जिसमें एक कपल है. लेकिन अब पूरे 17 कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है, जो ऑडियंस का एक्साउटमेंट लेवल कई गुना बढ़ा देगी क्योंकि इस बार 12 या 13 नहीं पूरे 17 लोग बिग बॉस 17 के आलीशान घर में एंट्री लेंगे.
यह भी पढ़ें
बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के एक्स पर कंफर्म लिस्ट बताई गई है, जिसके अनुसार मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, फ़िरोज़ा खान,रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, नेविड सोल, सना रईस खान, सोनिया बंसल, सनी आर्या नजर आएंगे. हालांकि आप इनमें से कुछ ही लोगों के बारे में जानते होंगे. लेकिन इन अंजान पर्सनैलिटी से सलमान खान बिग बॉस 17 के प्रीमियर पर मिलवाते नजर आएंगे.
#BiggBoss17 Contestant List #BB17#MunawarFaruqui#AnuragDobhal#AnkitaLokhande#VickyJain#AishwaryaSharma#NeilBhatt#IshaMalviya#AbhishekKuma#MannaraChopra#JignaVora#FirozaKhan#RinkuDhawan#ArunSrikanthMashettey#NavidSole#SanaRaeesKhan#SoniyaBansal#SunnyArya
— The Khabri (@TheKhabriTweets) October 14, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर कंटेस्टेंट की झलक दिखाई थी. हालांकि चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन दर्शकों ने इन्हें पहचान लिया है. इसके अलावा बिग बॉस 17 का घर कैसा होगा. इसकी झलक भी दिखा दी गई है, जिसने दर्शकों को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पर मजबूर कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस 17 की चर्चा जोरों पर हो रही है.