Fashion

Delhi Police Busted Online Betting Racket Three Member From South Delhi World Cup Cricket Match  


Delhi News: भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों को दीवानापन दूसरे देशों की तुलना में कुछ अलहदा है. ऐसे में विश्व कप क्रिकेट का सीजन हो तो सट्टा लगाने वाले भी कैसे पीछे रह सकते हैं. यही वजह है कि सट्टेबाजी (Online Cricket Match Betting Delhi) का कारोबार भी इन दिनों चरम पर है. हालंकि, पुलिस (Delhi Police) की नजर सट्टेबाजों पर होती है, लेकिन क्रिकेट के दीवानों पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.​ क्रिकेट मैचे से जुड़े एक ऐसे ही मामले में दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के नेब सराय इलाके में क्रिकेट विश्व कप (World Cup Cricket Match Betting) से जुड़े कथित सट्टेबाजी का गिरोह चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारियां गुरुवार को की थी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान रवि कुमार, अमित कुमार और शाहिद खान के रूप में की है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ ने बताया कि कार्रवाई में सट्टेबाजी में सॉफ्टवेयर की मदद से सहायता करने वाले दो लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, तीन इंटरनेट राउटर, एक प्रिंटर, एक बिल काउंटर, एक कैलकुलेटर, ताश के 12 पैकेट और लेखन सामग्री जब्त की गई है. 

ऐसे चला रहा था सट्टे का कारोबार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सट्टेबाजी सहायता सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ‘पंटर्स’ (जुआरियों) के बही-खाते और खातों में हिसाब-किताब के लिए करते थे. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने कहा,’एक व्यक्ति स्टेडियम में फोन के साथ मौजूद रहता था और वास्तविक स्कोर बताता था क्योंकि टीवी पर प्रसारण और वास्तविक खेल के बीच कुछ समय का अंतर रहता है. उन्होंने इस देरी के समय का उपयोग सट्टेबाजी के लिए किया.’ हर मुकाबले के लिए सट्टेबाजी की राशि पांच से सात लाख रुपये के बीच होती थी. 

यहां से खरीदा सॉफ्टवेयर

दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार विश्व कप 2023 के अंतिम नौ मुकाबलों में 50 लाख से एक करोड़ रुपये के सट्टे लगे थे. वह क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत से ही सट्टेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी के लिए सॉफ्टवेयर को 25 हजार रुपये में नेहरु प्लेस से खरीदा गया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime Nrews: कारोबारी की बेटी के हाथ पैर बांध महिला समेत 4 लोगों ने लूटे 12 लाख, इन पर है पुलिस को आशंका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *