MP Election 2023 Congress Allegation On BJP Government Said During Shivraj Era MP Unemployment And Recruitment Scams Ann | MP Election 2023: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा
MP Politics: कांग्रेस ने शनिवार (14 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान भयावह बेरोजगारी, छात्रों की आत्महत्याओं और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर देखा है. पार्टी नेता शोभा ओझा ने यह दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या तो ‘नाकारा’ हैं या फिर ‘भ्रष्ट’ हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, ”पिछले लगभग दो दशक के शिवराज युग में मध्य प्रदेश ने भयावह बेरोजगारी, छात्र आत्महत्याओं और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर देखा है.”
शोभा ओझा ने कहा, ”व्यापम घोटाले से पूरी दुनिया में बदनाम हुए मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिक्षक, नर्सिंग और पटवारी भर्ती घोटाले के कलंकित अध्याय लिखे गए.” कांग्रेस नेता ने दावा किया, ”अगर मध्य प्रदेश में छात्रों व बेरोजगारों के भविष्य और ज़िंदगियों से बार-बार खिलवाड़ हो रहा है, तो साफ़ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या तो नाकारा हैं या पूरी तरह से भ्रष्ट हैं.”
‘घोटाले से लाखों युवाओं का भविष्य हो रहा बर्बाद’
महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, ”जिस तरह मध्य प्रदेश में भूमाफिया, रेत माफिया, पोषण आहार माफिया और शराब माफिया सरकारी संरक्षण में पुष्पित और पल्लवित होते रहे, उसी तरह यहां के शिक्षा माफिया को भी सरकार पूरी तरह से प्रोत्साहित और संरक्षित करती रही, जिसकी परिणति व्यापमं, शिक्षक, पुलिस, नर्सिंग और पटवारी भर्ती जैसे कई घोटालों के रूप में सामने आई.” उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालों के कारण प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
‘सरकार बहाने से रोक रही चयनित पटवारियों की नियुक्ति’
ओझा ने राज्य में कई कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश में लगभग 2 करोड़ से अधिक युवा आबादी है, लेकिन बीजेपी सरकार ने शिक्षा और कौशल के स्तर को इतना नीचे पहुंचा दिया है कि यहां का युवा या तो शिक्षा प्राप्ति और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर है या यहीं रह कर बेरोजगारी के लिए अभिशप्त है.” उन्होंने दावा किया, ”प्रदेश सरकार बहाने बनाकर चयनित पटवारियों की नियुक्ति रोक रही है, एमपीटीईटी वर्ग- 3 में 51000 पदों की वृद्धि की युवाओं की मांग को अनसुना कर रही है, चयनित सब इंजीनियर की नियुक्ति नहीं कर रही है. एमबीबीएस, पीएमएस, ओबीसी को पूरी छात्रवृत्ति नहीं दे रही है और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया, तो प्रदेश के युवाओं के लिए एक सपना ही बनकर रह गई है.”
‘युवा मध्य प्रदेश में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 17 हजार से अधिक छात्रों और बेरोजगारों ने आत्महत्या की है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के युवा इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप मैच को लेकर मंत्री विश्वास कैलास सांरग का दावा, बोले- ‘भारत कर देगा पाकिस्तान को नीस्त-नाबूद’