| Delhi Half Marathon:
Delhi News: दिल्ली में रविवार को हाफ मैराथन (Half Marathon) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 37 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. यह दौड़ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) से शुरू होगी. इसे रविवार की सुबह 5:20 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा. इस वजह से सुबह 5 बजे से 10 बजे तक यातायात प्रभावित होगा, जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को उन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है, जिनसे प्रतिभागी मैराथन की दौड़ को पूरी करेंगे.
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मैराथन की दौड़ के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. मैराथन की दौड़ के समय सुबह 5 बजे से 10 बजे के दौरान नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के इलाके में पड़ने वाले मैराथन दौड़ के रूट पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. वहीं, प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर रास्ते मे पड़ने वाले जंक्शनों पर क्रॉस ट्रैफिक को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. मैराथन दौड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने मैराथन रूट और एडवायइरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे मैराथन दौड़ के समय मे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
तीन वर्गों में हाफ मैराथन का आयोजन
इस मैराथन में तीन वर्ग की दौड़ होगी, जिनमें हाफ मैराथन एमेच्योर, 10 किलोमीटर रूट और हाफ मैराथन एलीट शामिल हैं. इन तीनों वर्गों को मिला कर 37 हजार से प्रतिभागी इस मैराथन में दौड़ेंगे.
हाफ मैराथन एमेच्योर
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से सुबह 5:20 बजे से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग से यू-टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी- हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी.
10 किलोमीटर रूट
यह दौड़ भी सुबह 5:20 बजे शुरू होगी, जो संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होकर, पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन, कार्तव्यपथ, जनपथ, होटल ली मेरिडियन, जनपथ पर यू टर्न लेकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी- हेक्सागोन, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग, जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स पर सम्पन्न होगी.
हाफ मैराथन एलीट
वहीं सुबह 7 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम कॉम्प्लेक्स से शुरू होने वाला हाफ मैराथन एलीट, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी- हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न लेकर कर्तव्यपथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी- हेक्सागन होते हुए वापस इसी रूट से स्टेडियम के बाहर खत्म होगा.
इन वैकल्पिक मार्गो के इस्तेमाल की सलाह
● उत्तर से दक्षिण की तरफ इन रास्तों से पहुंच सकते हैं अपने गंतव्य तक.
रिंग रोड: आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-आईपी फ्लाईओवर – रिंग रोड-आईएसबीटी कश्मीरी गेट.
धौलाकुआं: सरदार पटेल मार्ग-11 मूर्ति- मदर क्रिसेंट टेरेसा- आरएमएल अस्पताल-गोल डाकखाना- बाबा खड़क सिंह मार्ग- आउटर सर्कल कनॉट प्लेस मिंटो रोड-जवाहर लाल नेहरू मार्ग.
● पूर्व से पश्चिम के बीच
डीएनडी फ्लाईओवर: सन डायल-बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग- एम्स चौक- रिंग रोड-धौला कुआं-रिंग रोड-बरार स्क्वायर-नारायणा फ्लाईओवर.
विकास मार्ग: आईटीओ चौक- दीन दयाल उपाध्याय मार्ग-मिंटो रोड- आउटर सर्कल कनॉट प्लेस-पंचकुइयां रोड.