Chhattisgarh Election News Congress Leader TV Ravi Brought Nomination Form Before Announcement Of Candidates Congress Election Can
Chhattisgarh Election Nomination: छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के पहले बगावत पर लगाम लगाने के लिए मंथन कर रही है. उसके पहले ही पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारी के लिए दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. इसके लिए सबसे कारगर जरिया बन रहा है नामांकन फॉर्म.
एक दिन पहले शुक्रवार (13 अक्टूबर) से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. हालांकि उम्मीदवारी की घोषणा नहीं होने के बावजूद कई नेताओं ने नामांकन फार्म खरीद कर पार्टी को मुश्किल में डालना शुरू कर दिया है. इसमें कांग्रेस के चर्चित नेता टीवी रवि का नाम सबसे आगे है. उन्होंने अपने लिए नामांकन फॉर्म पहले ही दिन खरीदा है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के जगदलपुर के उम्मीदवार नरेंद्र भवानी ने भी नामांकन फार्म खरीद लिया. चित्रकूट क्षेत्र से बोमड़ा राम ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा. इन तीन उम्मीदवारों के इस कदम के बाद सूबे में चर्चा तेज हो गई है. इसकी वजह बेहद खास है.
क्या है नामांकन फॉर्म खरीदने का मतलब
नामांकन फार्म खरीदने का एक स्पष्ट संकेत ये होता है कि खरीदने वाले उम्मीदवार निश्चित तौर पर चुनावी मैदान में कूदने का मन बना चुके हैं. इसका अर्थ है कि पार्टी अगर उन्हें टिकट नहीं भी देती है तो वे निर्दलीय ताल ठोकेंगे.
कांग्रेस नेता टीवी रवि का नाम पार्टी की उस सर्वे सूची में नहीं है, जिसे उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के पहले तैयार किया गया है. इसलिए उनका नामांकन फार्म खरीदना चर्चा में है.
बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं रवि
टीवी रवि छत्तीसगढ़ के चर्चित नेताओं में से एक रहे हैं. पहले वह बीजेपी में थे और बाद में पार्टी बदलकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उनका मूल पेशा प्रॉपर्टी डीलिंग रहा है. हालांकि जगदलपुर रावघाट रेल लाइन के करीब जमीन के जबरदस्ती अधिग्रहण के आरोप भी उन पर लगते रहे हैं.
आम आदमी पार्टी घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
दूसरी ओर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र भवानी को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद ही उन्होंने नामांकन फार्म खरीदा है. वह भी पहले कांग्रेस में थे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. बहरहाल कुछ दिनों पहले अवैध वसूली के एक मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
इसी विधानसभा से कांग्रेस नेता टीवी रवि ने भी जोर आजमाइश का मन बनाया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस पर क्या कुछ रुख अपनाती है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कब जारी करेगी कैंडिडेट्स की लिस्ट? सीएम भूपेश बघेल ने बताई फाइनल डेट