Fashion

Chirag Paswan Mother Fight From Hajipur Then Pashupati Paras Use This Plan In Jamui Told Candidate Name Ann


हाजीपुर: जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनके चाचा सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर तनातनी जारी है. हाल ही में जमुई में चिराग पासवान ने मीडिया को बयान देते हुए कहा था कि हाजीपुर सीट से 2024 के चुनाव में अगर उनकी मां लड़ती हैं तो राह आसान हो जाएगी. इस बीच पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्ता खोल दिया है कि अगर ऐसा हुआ तो वह जमुई से कौन सा खेल कर सकते हैं.

पशुपति पारस बोले- कोई टक्कर नहीं होने वाली

पशुपति कुमार पारस शुक्रवार (13 अक्टूबर) को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. कहा कि चिराग पासवान एनडीए में हैं तो बात मानें नहीं तो बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर लड़ें. मीडिया से कहा, “एक बात जान लीजिए कि कोई टक्कर नहीं होने वाली है. एनडीए के हम स्थायी सदस्य हैं. कल वो (चिराग) आदमी एनडीए में रहेगा या नहीं रहेगा इसकी भी गारंटी नहीं है. मैं हाजीपुर से लड़ूंगा दर्जनों बार कह चुका हूं. इसके बाद जिसको जहां से लड़ना है, ताकत आजमाइश करना है कर ले.”

जमुई से किसे खड़ा करने की पशुपति ने की बात?

पशुपति कुमार पारस ने चिराग पर हमला करते हुए कहा कि सब कोई स्वतंत्र है. जब तुम हाजीपुर से अपनी मां को लड़वा सकते हो तो हम भी जमुई से किसी को लड़वा सकते हैं. उसी (चिराग पासवान) के परिवार से किसी को लड़वा देंगे. उसी की मां या बहन को लड़वा देंगे. बता दें कि पशुपति कुमार पारस का चिराग की पहली मां और बहन की तरफ इशारा था. रामविलास पासवान की पहली पत्नी का नाम राजकुमारी है.

चिराग ने कहा था- हट जाएंगे पशुपति कुमार पारस

बता दें कि अभी बीते गुरुवार (12 अक्टूबर) को ही पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने कहा था कि समय आने पर उनके चाचा पशुपति पारस हट जाएंगे. अब एक बार फिर पशुपति पारस के बयान से ऐसा लग रहा है कि चाचा-भतीजा में कांटे की टक्कर जारी है.

यह भी पढ़ें- चाचा-भतीजा में हो गई सुलह? हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, पशुपति पारस को लेकर कह दी ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *