Telangana Assembly Election 2023 Congress Former State Chief Ponnala Lakshmaiah Resignation From Party
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया (Ponnala Lakshmaiah) ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. लक्ष्मैया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है जिसमें पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पोन्नाला ने आलाकमान को अपना इस्तीफा भेजते हुए लिखा है कि वह ‘अन्यायपूर्ण माहौल’ में काम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने लिखा, ”जब राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के 50 नेता दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात करने गए थे तो पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उनसे मुलाकात ही नहीं की.”
उन्होंने कहा, ”इस तरह की वाक्या उस राज्य के लिए अपमान की बात है जो अपने आत्मसम्मान पर गर्व करता है. मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं पार्टी के साथ आगे काम नहीं कर पाऊंगा. मैं अब उस हालात में पहुंच गया हूं जहां मैं अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता.’
पोन्नाला अविभाजित आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं मंत्री
पूर्व अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया जिन्होंने पार्टी की विभिन्न भूमिकाओं में उनका समर्थन किया. पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मैया तेलंगाना राज्य के अलग बनने से पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा करने जा रही है. इससे ठीक पहले उनका इस्तीफा कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है.
कांग्रेस पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया इस्तीफा
पोन्नाला लक्ष्मैया ने अपने पत्र में उस व्हाट्सएप ग्रुप का भी जिक्र किया जिसमें उस पत्र को शेयर किया गया था जिससे वह जुड़े हुए थे. पोन्नाला से टिप्पणी लेने के लिए कई बार प्रयास किए गए हैं, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. बताते चलें कि तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर एक चरण में 30 नवंबर को चुनाव होंगे.