Samajwadi Party General Secretary Shivpal Yadav Reached Dada Mian Dargah On Mall Avenue In Lucknow UP News ANN | UP Politics: शिवपाल यादव ने दादा मियां की दरगाह पर चढ़ाई चादर, कहा
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां के उर्स का आगाज हो चुका है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों संग दादा मियां दरगाह पर चादर चढ़ाई. जानकारी के अनुसार एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह का यह 116 वां उर्स है.
बीजेपी पर साधा निशाना
दादा मियां के उर्स पर उनकी दरगाह पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि वह हर साल इस उर्स में शामिल होते हैं और उनका कहना है कि दरगाह दादा मियां के यहां से मोहब्बत और भाईचारा का पैगाम मिलता है. उनका कहना है कि देश में दरगाह दादा मियां गंगा जमुनी तहज़ीब का केंद्र है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बांटने की राजनीति करते हैं और हम जोड़ने की करते हैं.
116 वें उर्स में शामिल हुए शिवपाल
बताया जा रहा है कि सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने दादा मियां के 116 वें उर्स पर चादर चढ़ाई. फिलहाल शिवपाल यादव पांच रोजा उर्स के आखिरी दिन दरगाह पहुंचे थे. दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत सबाहत हसन शाह ने बताया कि शिवपाल ने इस दौरान देश में अमन और शांति के लिए दुआ की है. एक जानकारी के अनुसार शिवपाल सिंह हर साल हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां की दरगाह पर लगने वाले उर्स में शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP News: ‘सभी जातियों को मिलेगा अधिकार और सम्मान’, अखिलेश यादव ने की जातीय जनगणना की मांग