Fashion

MP Election 2023 Inflation, Corruption And Unemployment Increased Due To Shivraj Government’ Kamal Nath’s Attack On CM


MP Assembly Election 2023: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने मध्य प्रदेश के मंडला (Mandala) में गुरुवार को ‘जन आक्रोश रैली’ में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उस सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी मौजूद रहीं. लोगों को संबोधित करने के दौरान पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने आज तक लोगों के लिए कुछ नहीं किया. इसके अलावा उनके शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में इजाफा हुआ है. 

कमलनाथ का शिवराज सिंह पर हमला

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ वे कहा,’मैं शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या दिया? उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दी. मैं वादा करना चाहता हूं कि जो नियम बनेंगे पेसा पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम आपके द्वारा बनाया जाएगा. हम भर्तियों का बैकलॉग भरेंगे.’ इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा कि, मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती हमारे युवाओं का भविष्य है. हमारी प्राथमिकता रिक्त पदों को भरना होगी ताकि युवाओं को रोजगार मिले. रोजगार हमारी प्राथमिकता है.

17 नवंबर को विधानसभा चुनाव

बता दें मध्य प्रदेश में इसी साल 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दौरा तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी भी एमपी में लगातार रैलियां कर रही हैं. प्रियंका लोगों को यह यकीन दिलाने में जुटी हैं कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. साथी कांग्रेस महासचिव शिवराज सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना भी साध रही हैं. प्रियंका गांधी के एमपी दौरे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, प्रियंका जी के आने से कारकरताओं और लोगों में काफी उत्साह है. लोग चाहते थे कि प्रियंका जी यहां उनके बीच आए. इस बार एमपी में कांग्रेस सरकार वापसी जरूर करेगी.  

चुवानी आकड़ें

अब चुनावी आंकड़ों की बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 47 सुरक्षित आदिवासी सीटों में से 31 कांग्रेस जीतने में सफल रही थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 16 सीटें ही मिली थीं. हालांकि, इससे पहले 2013 के चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी रिज़र्व 47 में से 30 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थीं. इसीलिए कांग्रेस आदिवासी वोटों पर अपनी पकड़ मज़दूत रखना चाहती है. 10 अक्टूबर को विंध्य इलाके के शहडोल जिले में राहुल गांधी ने भी सीधी पेशाबकाण्ड का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: MP Elections: प्रियंका गांधी का मंडला में ‘पढ़ो-पढ़ाओ योजना’ का वादा, सरकार बनने पर बच्चों को दी जाएगी यह मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *