BPSC Teacher Recruitment Exam Result Wait Will End Soon Know BPSC TRE Result 2023 Latest Update – BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, अपडेट
नई दिल्ली:
BPSC TRE Result 2023: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयग जल्द ही बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी करेगा. अभी तक, बीपीएससी शिक्षक रिजल्ट की तारीख और समय पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि तमाम खबरों में रिजल्ट के अगले हफ्ते तक जारी होने की बात कही जा रही हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे 15 अक्टूबर या उसके बाद घोषित किए जाएंगे. एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक कर सकते हैं. बीपीएससी टीआरई रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर या एप्लीकेशन या पासवर्ड और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दो महीने पहले किया था. परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.