Sports

Celebrity Alien Encounters From Sean Diddy Combs To Nick Jonas


इस मशहूर रैपर का हुआ एलियन से सामना, प्रियंका चोपड़ा के पति को तो 14 साल की उम्र में ही दिख गया था यूएफओ

कई सेलेब्रिटी कर चुके हैं एलियन देखने को दावा

नई दिल्ली:

Celebrity Alien Encounters: एलियन होते हैं या नहीं होते हैं, इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हो सकती है. पृथ्वी के अलावा कहीं और जीवन है और जहां जीवन है वहां के लोग हमसे कहीं गुना ज्यादा एडवांस है और अक्सर पृथ्वी की सैर पर आते हैं. इस बात को साबित तो नहीं किया जा सका लेकिन झुठलाया भी नहीं गया है. कई फिल्में इस थीम पर बेस्ड बन चुकी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर बहुत से सेलिब्रेटी ऐसे हैं जो खुद अपनी आंखों से एलियन को देखने का दावा कर चुके हैं. इन सेलिब्रिटीज में बड़े बड़े नाम शामिल हैं. कुछ ही दिन पहले अमेरिकी रैपर शॉन कॉम्ब्स ने भी ये दावा किया है.

रैपर शॉन कॉम्ब्स का एलियन देखने का दावा

यह भी पढ़ें

शॉन कॉम्ब्स दुनियाभर में मशहूर रैपर हैं जिन्हें उनके फैन्स प्यार से शॉन डिड्डी कॉम्ब्स भी बुलाते हैं. इस रैपर ने कुछ ही समय पहले संडे टाइम्स कल्चर मैग्जीन से बात करते हुए एलियन्स को देखने का दावा किया. रैपर ने कहा कि वो एलियन्स से मिल चुके हैं. उस वक्त वो फ्लोरिडा में थे. रैपर ने कहा कि एलियन थोड़ी दूरी पर थे लेकिन हमारा सामना हुआ. रैपर ने ये भी कहा कि वो लाल रंग के शिप में सवार थे. जिसके बारे में वो कई साल तक लोगों को बताते रहे. बाद में कुछ लोगों ने उन पर यकीन भी किया.

निक जोनस ने भी देखी यूएफओ

मशहूर सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें यूएफओ (अनआइडेंटीफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) दिखा है. 2015 में निक ने ‘लेट नाइट विद सेट मायर्स’ के साथ बातचीत में निक जोनास ने बताया कि जब मैं 14 साल का था, तो अपने बैकयार्ड में दोस्तों के साथ बास्केटबाल खेल रहा था. मैंने आकाश में देखा तो तीन उड़ती हुई तश्तरियां नजर आईं. इस तरह मैं एलियंस में यकीन करने लगा.’

इन सितारों को भी दिखे एलियन

शॉन कॉम्ब्स ऐसे अकेले सेलिब्रेटी नहीं हैं जिनका सामना एलियन्स से हुआ हो. माइली सायरस भी ऐसा ही दावा कर चुकी हैं. माइली सायरस ने इंटरव्यू मैगजीन को कहा था कि सैन बर्नाडिनो में वो अपने दोस्तों के साथ थी जहां एलियन से उनका आई कॉन्टेक्ट हुआ. जिसके बाद वो कई दिनों तक सदमे में भी रहीं. वो अगले कुछ दिनों तक आसमान की तरफ देख कर यही सोचती रहीं कि शायद वो वापस आएंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *