BPSC Teacher Recruitment Result 2023 Exact Date Know When Successful Candidates Will Be Appointed, Latest Update – BPSC शिक्षक भर्ती रिजल्ट की सटीक तारीख, जानें कब होगी सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति, लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:
BPSC Teacher Recruitment Result 2023: बिहार ही नहीं बिहार के बाहरी राज्यों के लगभग 8 लाख उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है. खबर है कि बीपीएससी रिजल्ट की तैयारियों में जुटा और वह किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है. बीपीएससी के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर के बाद जारी किया जाएगा. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि बीपीएससी रिजल्ट 16 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.