ED रेड के बाद अमानतुल्लाह खान पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, कहा- ‘भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां करेगी अपना काम’
Delhi News: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने ईडी की रेड के कुछ देर बाद अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि यही है सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं की अलग तरह की राजनीति का प्रत्यक्ष प्रमाण. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां अपना काम करेगी.
भ्रष्टाचारियों का कुनबा है AAP
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल असल जिंदगी में कट्टर भ्रष्टाचारी हैं. वो समय दूर नहीं जब कट्टर भ्रष्टाचारी केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का कुनबा है-