Bengaluru Woman Dating Tip On How To Make Use Of Traffic To Find Love Amuses Internet
Bengaluru Woman Dating Tip: बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का ट्रैफिक (Bengaluru traffic) सुर्खियां में बना हुआ है. इस दौरान कभी कोई ट्रैफिक में मटर छीलते नजर आया, तो कभी कोई किसी और रीजन के चलते या फिर जबरदस्त जुगाड़ लगाकर पब्लिक का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आया. एक बार फिर इंटरनेट (internet) पर टेक्नोलॉजी (technology) के लिए जानें जाने वाले बेंगलुरु (Bengaluru) के ट्रैफिक (traffic) से जुड़ा एक पोस्ट जमकर वायरल (viral) हो रहा है. दरअसल, थका देने वाले ट्रैफिक के बीच लोगों को सोशल मीडिया पर एक गजब की टिप (amazing tip) मिल रही है, जो हाल ही में ट्रैफिक में फंसी बेंगलुरु की लड़की ने शेयर की है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
Bangalore dating tip: Try meeting earlier and commute together to your favourite spot during peak traffic hours. This way, you’ll get to spend much more time together and you’ll also find out if they have any anger issues.
— Prakriti (@prakritipsy) October 6, 2023
बेंगलुरु की लड़की ने शेयर की डेटिंग टिप (Woman Shared Dating Tip While Stuck in Traffic)
सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर (Twitter) पर @prakritipsy नाम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. डेटिंग टिप (post of dating tip) के इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘कपल को जल्दी मिलने की कोशिश करनी चाहिए. पीक आवर ट्रैफिक (Stuck in Traffic Story) के दौरान वे अपने फेवरेट स्पॉट (Love In Traffic) पर जा सकते हैं. इस तरह आपको एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा और यह भी पता चलेगा कि, एक-दूसरे में गुस्से की कोई समस्या है या नहीं.’
जमकर वायरल हो रहा पोस्ट (Dating Tip post is going viral)
6 अक्टूबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि, बेंगलुरु के ट्रैफिक (Love in Unexpected Places) में यात्रा करना ‘रिश्ते की सच्ची परीक्षा’ (Love and Patience) कैसे हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह मैलाड डेटिंग टिप के रूप में भी दोगुना हो जाता है. आप किसी के साथ मैलाड ट्रैफिक (Viral Traffic post) में रहने का आनंद ले सकते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा,’कारपूलिंग ऐप्स डेटिंग ऐप्स (Relationship Advice) बन सकते हैं, यदि उन पर प्रतिबंध न लगाया गया हो.’