Rajasthan Assembly Elections 2023 Dharmendra Pradhan Press Conference Jaipur Action On Congress
Rajasthan Assembly Elections 2023: इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर के कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी हर हाल में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. सभी नेता लगातार अपने-अपने कार्यक्रम के दौरान जनता से मिल रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जयपुर पहुंचे और वहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीते 5 सालों की कांग्रेस सरकार के कार्यों का उल्लेख किया.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं बहुत दिनों के बाद जयपुर शहर आया हूं, आने वाले 50 दिन बाद राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है. राजनीति शास्त्र के विद्यार्थी के हिसाब से मैं राजस्थान के राजनीतिक को देख और समझ रहा हूं. 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जनता से कई प्रकार के वादा करके सरकार का दायित्व लिया था. उनके पास बहुमत होने के बावजूद भी अस्थिर, अनिर्णय, भ्रष्ट और दिशाहीन सरकार वो दे पाए है.
जयपुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कांग्रेस के नेतृत्व में इस राज्य (राजस्थान) में महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है… पिछले 5 सालों में 19 बार राज्य सरकार की परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं…ये घटनाएं युवाओं को दिशाहीन कर देती हैं…राजस्थान में किसानों की… pic.twitter.com/LltxYTnnUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2023
‘महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ’
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में इस राज्य (राजस्थान) में महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है. पिछले 5 सालों में 19 बार राज्य सरकार की परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. ये घटनाएं युवाओं को दिशाहीन कर देती हैं. राजस्थान में किसानों की स्थिति सबसे खराब है.
Media interaction at @BJP4Rajasthan Pradesh Karyalaya. https://t.co/YGlq3OsjKS
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 8, 2023
32 हजार से अधिक महिला रेप का मामला हुआ
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राजस्थान आज महिला उत्पीड़न के मामले में सबसे आगे है, राजस्थान महिला सशक्तिकरण, महिला मर्यादा की, महिला स्मिता की परंपरागत रूप में एक महत्वपूर्ण प्रांत है. कांग्रेस के नेतृत्व में इस प्रांत में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं की हुई है. इसके प्रमुख कारण है, इस तरह की घटनाओं में रसूखदार लोगों का इंवॉल्वमेंट. मंत्री-विधायक के पुत्र तक इस घटनाओं में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस ने भी उठाया BJP के सीएम चेहरे का मुद्दा, अशोक गहलोत ने पार्टी से किया सवाल