Rajasthan Assembly Elections 2023 Congress Campaign ERCP Issue Start Against Bjp From 16 October
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसके साथ ही प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का भी सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. कभी बीजेपी के नेता कांग्रेस पर निशान चाहते हैं, तो कभी कांग्रेस के नेता बीजेपी पर.
हालांकि इस विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी अपनी अपनी सरकार बनाने की दवा कर रही है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी के खिलाफ ईआरसीपी की वादाखिलाफी को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए 16 अक्टूबर से अभियान शुरू कर रही हैं.
#WATCH | Jaipur: Jaipur, Rajasthan: On Congress Committee War Room Meeting, Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasra says, “Congress will start its campaign ‘Kaam Kiya Dil se, Congress Sarkar Phir se’ from October 16. We will begin it from the centre’s broken promise on… pic.twitter.com/GzvYph2qsu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 8, 2023
कांग्रेस 16 अक्टूबर से शुरू अभियान करेगी
राजस्थान कांग्रेस कमेटी वॉर रूम की बैठक पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अपना अभियान ‘काम किया दिल से, कांग्रेस सरकार फिर से’ 16 अक्टूबर से शुरू करेगी. हम इसकी शुरुआत केंद्र के ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के वादा तोड़ने के खिलाफ हम 16 अक्टूबर से 12 जिलों में शुरुआत करेंगे. हम हर जिले में बैठक करेंगे जहां कम से कम एक लाख लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि 15 तारीख को नवरात्र स्थापना है 16 तारीख से हम इस ईआरसीपी की वादाखिलाफी को प्रमुख मुद्दा लेते हुए उन 13 जिलों में 12 जिलों से इसकी शुरुआत करेंगे.
#WATCH | Jaipur: On Congress Committee War Room Meeting, Rajasthan Congress Incharge Sukhjinder Singh Randhawa says, “We will start our election campaign from Eastern Rajasthan. The BJP has made false promises that the canal (Eastern Rajasthan Canal Project) would be… pic.twitter.com/7DdHI6HdTc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 8, 2023
बीजेपी ने झूठे वादे किए हैं
कांग्रेस कमेटी वॉर रूम मीटिंग पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हम अपना चुनाव अभियान पूर्वी राजस्थान से शुरू करेंगे. बीजेपी ने झूठे वादे किए हैं कि नहर (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की बदकिस्मती रही है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री होने के बाद भी गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के साथ मजाक करते रहे हैं.