Fashion

Rajasthan Assembly Elections 2023 Congress Campaign ERCP Issue Start Against Bjp From 16 October


Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसके साथ ही प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का भी सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. कभी बीजेपी के नेता कांग्रेस पर निशान चाहते हैं, तो कभी कांग्रेस के नेता बीजेपी पर.

हालांकि इस विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी अपनी अपनी सरकार बनाने की दवा कर रही है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी के खिलाफ ईआरसीपी की वादाखिलाफी को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए 16 अक्टूबर से अभियान शुरू कर रही हैं.

कांग्रेस 16 अक्टूबर से शुरू अभियान करेगी
राजस्थान कांग्रेस कमेटी वॉर रूम की बैठक पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अपना अभियान ‘काम किया दिल से, कांग्रेस सरकार फिर से’ 16 अक्टूबर से शुरू करेगी. हम इसकी शुरुआत केंद्र के ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के वादा तोड़ने के खिलाफ हम 16 अक्टूबर से 12 जिलों में शुरुआत करेंगे. हम हर जिले में बैठक करेंगे जहां कम से कम एक लाख लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि 15 तारीख को नवरात्र स्थापना है 16 तारीख से हम इस ईआरसीपी की वादाखिलाफी को प्रमुख मुद्दा लेते हुए उन 13 जिलों में 12 जिलों से इसकी शुरुआत करेंगे.

बीजेपी ने झूठे वादे किए हैं
कांग्रेस कमेटी वॉर रूम मीटिंग पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि हम अपना चुनाव अभियान पूर्वी राजस्थान से शुरू करेंगे. बीजेपी ने झूठे वादे किए हैं कि नहर (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की बदकिस्मती रही है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री होने के बाद भी गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के साथ मजाक करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: राजस्थान में बीजेपी नहीं कर पाएगी क्लीन स्वीप! कांग्रेस के खाते में आएंगी इतनी सीटें, सर्वे में बड़ा खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *