Asian Game China Winner Ram Babu In Come On Sonbhadra Officers Are Not Coming Ann
Asian Game In China: चीन मे चल रहे एशियन गेम (Asian Game In China) मे कांस्य पदक जीतने वाले राम बाबू आज सोनभद्र पहुंचे. सोनभद्र पहुंचने के बाद भी जिला प्रशाशन व जिले के जनप्रतिनिधी मौजूद नही थे. ना कोइ तामझाम ना कोई मिलने आया. जिससे राम बाबू व उनके परिवार का दिल टूट गया.
अधिकारियों ने किया अनदेखा
चीन मे चल रहे एशियन गेम मे कांस्य पदक जीतने वाले राम बाबू गृह जिला सोनभद्र पहुंचे. लेकिन उनकी ये उपलब्धि जिला प्रशासन को रास नहीं आई. शायद यही वजह है कि, उनका स्वागत करने के लिए प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा. राम बाबू के चेहरे पर थकान साफ झलक रहा था. राम बाबू ने कहा मेरे माता पिता व खुद का सपना था, कि देश के लिए कुच करू और चीन में खेलते समय बस अपने जीवन के सबसे अच्छा करने की मन में ठान कर दौड़ लगाई. मन में कहीं कुछ नही था की गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतना है. सबसे पहले फरवरी में नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद दिल में देश के लिए मेडल जीतने की इच्छा थी.
माता-पिता ने गरीबी में पाला- राम बाबू
मेरे माता पिता ने बहुत गरीबी से मुझे पाला पोसा है उनके लिए और देश के लिए मेडल जीतने की इच्छा थी और ईश्वर ने वो सपना पूरा किया. वही आगे ओलम्पिक में इससे अच्छा करने की चाह है अपनी पूरी झमता से अच्छा करने की कोशिश करूंगा. सबसे ज्यादा दुःख है की हमारी सुनने वाला कोई नहीं है जिस जगह हम पैदा हुए वहा मम्मी मेरी बर्तन धोकर पापा मजदूरी करके पाले है और उसी जमीन का पैसा देने के बाद भी हमे उजड़ा जा रहा है. ना तो कोई जनप्रतिनिधि सुन रहा है और ना ही कोई आधिकारी अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है. जिस देश के लिए जी जान लगा रहे है वहां कोई सुनवाई करने वाला नही है.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: अतीक अहमद का चौथा बेटा हुआ बालिग, रिहाई पर सस्पेंस बरकरार, SC में होगी सुनवाई