Fashion

Uttarakhand 49th All India Police Science Meeting AI Robot Welcomed Home Minister Amit Shah Ann


Uttarakhand 49th Akhil Bhartiya Police Science: उत्तराखंड में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया. इस दौरान चतुर्थ सत्र में पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय (Police and CAPFs Coordination) विषय पर चर्चा हुई. इस चर्चा में अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के डीजी जेल डॉ. एसएन साबत आईपीएस (Dr. SN Sabat) ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु राज्य पुलिस बल और सीएपीएफ के बीच परस्पर समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि कुम्भ जैसे विश्व प्रसिद्ध मेले में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं भीड़ प्रबन्धन पुलिस और सीएपीएफ के बीच समन्वय का एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है.

इस मौके पर एडिशनल डेप्यूटी डॉयरेक्टर, सबसिडीयरी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश की सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल एवं बीएसएफ के बीच समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सीमा पर अपराध से निपटने, सूचनाओं के आदान-प्रदान, सामाजिक व्यवस्था बनाने और आतंरिक सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने पंजाब पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशनों के बारे में बताया, जिसमें क्रॉस बार्डर तस्करी और ड्रोन से ड्रग्स और आर्म्स की तस्करी की बढ़ती चुनौतियों के बारे में कई ज्ञानवर्धक खुलासे किए. साथ ही इसे रोकने के लिए संयुक्त ऑपरेशन एवं बार्डर एरिया में जागरूकता और सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया.

कॉलोनियल पुलिसिंग सिस्टम से बाहर आना है जरुरी
सीआरपीएफ पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप के डेप्यूटी कमांडेंट विनोद कुमार त्रिवेदी और सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आकाश सक्सेना ने कहा कि अमृत काल में पुलिस बल को कॉलोनियल पुलिसिंग सिस्टम से भारतीय पुलिस सिस्टम की ओर आना जरुरी है. इसके लिए पुलिस को संवेदनशील, सुशासित और तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है. कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस एवं सीएपीएफ के मध्य बेहतर समन्वय महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. 

एआई रोटोब ने किया गृहमंत्री शाह का स्वागत
इस मौके पर पुलिस टेक एग्जीबिशन का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. उन्होंने इस एग्जीबिशन को प्रोत्साहित करते हुए खूब तारीफ की. इस एग्जीबिशन में आधुनिक तकनीक को दर्शाया गया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट ने स्वागत किया. 

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: गैंगस्टर एक्ट मामले में दर्ज हुआ मुख्तार अंसारी का बयान, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *