Rajasthan Assembly Election 2023 53 RAS Officers Transfer In Rajasthan Check List Ashok Gehlot
Rajasthan RAS Officers Transferd: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने कई आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 53 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए.
इन अफसरों का हुआ तबादला
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले सप्ताह आचार संहिता लागू होने की संभावना है. विभाग के आदेश के अनुसार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार खिंची को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में निदेशक पद पर और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे छोगाराम देवासी को जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात किया गया है. तबादला सूची में आरएएस अधिकारी रचना भाटिया, भावना शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, मेघराज सिंह मीणा और लोकेश कुमार मीणा के भी नाम शामिल हैं.
20 आईपीएस अधिकारियों का किया था ट्रांसफर
इससे पहले गहलोत सरकार ने हाल ही में 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. सरकार ने केकड़ी, शाहपुरा, दूदू, गंगापुर सिटी समेत नवगठित जिलों में पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किया था. इसके अलावा ट्रांसफर लिस्ट में दो उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी इधर-उधर किया गया था.
- प्रीति चंद्र को डीआईजी गृह विभाग से डीआईजी आर्म्स बटालियन जयपुर
- ओम प्रकाश द्वितीय को DIG पुलिस सुरक्षा से डीआईजी एसडीआरएफ जयपुर पद पर स्थानांतरित किया है.
- राजकुमार गुप्ता को केकड़ी एसपी से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर आलोक श्रीवास्तव को एसपी शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर
- पूजा अवाना को एसपी दूदू से पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर
- आदर्श सिद्धू को भीलवाड़ा एसपी से कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी, नई दिल्ली
- देवेंद्र कुमार विश्नोई को एसपी गंगापुर सिटी से झुंझुनू पुलिस अधीक्षक
- श्याम सिंह को झुन्झनू एसपी से पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
- नारायण टोगस को एसओजी पुलिस अधीक्षक से पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
- मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस से केकड़ी पुलिस अधीक्षक
- कृष्ण चंद्र को आईपीएस में पदोन्नति कर शाहपुरा एसपी 12. लक्ष्मण दास को आईपीएस में पदोन्नति कर साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक, जयपुर
- राजेश कुमार यादव को पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी
- हनुमान प्रसाद मीणा को आईपीएस में पदोन्नति कर पुलिस विभाग उपायुक्त यातायात जोधपुर आयुक्तालय
- राजेश कुमार कांवट को पदोन्नत कर पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर
- नरेंद्र सिंह मीणा को पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक दूदू
- रमेश मौर्य को पदोन्नत कर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर
- राजेंद्र कुमार मीणा को पदोन्नत कर पुलिस उपायुक्त क्राइम जोधपुर
- सुशील कुमार को कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर
- सुजीत शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी से सहायक पुलिस अधीक्षक चोमू जयपुर (ग्रामीण) के पद में स्थानांतरित किया है.
ये भी पढ़ें