Kushinagar Teachers Fight In BSA Office Two Accused Detained By Police Ann
Kushinagar BSA News: कुशीनगर जिले के बीएसए (BSA) कार्यालय में शुक्रवार (6 अक्टूबर) की देर शाम शिक्षकों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक शिक्षक घायल हो गए हैं. घटना के समय कार्यालय में अफरा-तफरी माहौल बन गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीएसए ने मारपीट में शामिल तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
दुदही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोसाईपट्टी के सहायक अध्यापक मनीष कुशवाहा और इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जंगल विशुनपुरा के रवीश कुशवाहा शुक्रवार की देर शाम बीएसए कार्यालय पहुंचे. दोनों ने परिषदीय शिक्षक बीएसए कार्यालय के अंदर घुसकर लिपिक रहे विजय पांडेय से रिकॉर्ड वापस करने की मांग की.
कुशीनगर बीएसए कार्यालय में शिक्षकों में मारपीट
इस पर लिपिक ने बताया कि मेरा स्थानांतरण कप्तानगंज ब्लॉक में हो गया है और कोर्ट केस के जरूरी कागजात के लिए कार्यालय आया हूं. इसके बारे में संबंधित लिपिक से बात करें. इतने में दोनों शिक्षक गुस्सा हो गए. इसी बीच वहां पहुंचे नेबुआ नौरंगिया के गड़हिया बसंतपुर निवासी रविकांत राय उर्फ रामनिवास राय से उन्होंने जमकर मारपीट की. जिससे वह घायल हो गए.
पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में
मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाकर घायल का इलाज कराया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य ने बताया कि कार्यालय में मारपीट करने वाले तीन शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ आज कांग्रेस में होंगे शामिल, BSP ने किया था निष्कासित