Fashion

Kota Petrol Pump Stir Due To Fire In Scorpio Old Man Trapped In Car Was Rescued Ann


Vehicle Fire in Kota: कोटा के एक पेट्रोल पम्प पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक स्कार्पियो गाड़ी के बोनट से अचानक धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते ये धुआं तेज लपटों में तब्दील हो गया. पेट्रोप पम्प कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर तत्काल काबू पाने और बड़े हादसे को रोकने के लिए लोगों ने आग लगी हुई गाड़ी को धक्का देकर साइड में लगा दिया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

गाड़ी में आग लगने की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना गुरुवार (5 अक्टूबर) दोपहर की है. जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है. खेड़ली फाटक निवासी गाड़ी मालिक एडवोकेट रणजीत सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को ही उन्होंने करीब 20 लाख रुपये में महिंद्रा कम्पनी की स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी. बीते 8 महीने में ये गाड़ी 10 हजार किलोमीटर चली है और गाड़ी की एक सर्विस हो चुकी. उन्होंने कहा कि गुरुवार (5 अक्टूबर) को छोटे भाई भूपेंद्र, 80 वर्षीय दादा जी सूरज सिंह को लेकर कोटा से पोलाई के लिए निकला था. 

पेट्रोल पम्प पर धूधू कर जल उठी स्कार्पियो
हादसे के दिन गाड़ी छोटा भाई भूपेंद्र चला रहा था. गुरुवार (5 अक्टूबर) को जैसे ही बारां रोड पर 15 किलोमीटर चलने के बाद ताथेड़ में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके तो अचानक धुंआ निकलने लगा. देखते-देखते धुआं तेज लपटों में तब्दील हो गया. गाड़ी को लोगों की सहायता से साइड में किया गया. गनीमत रही गाड़ी में लगी आग की चपेट में पेट्रोल पम्प नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. चालक और पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. 

80 वर्षीय बुजुर्ग गाड़ी में फंसे
स्कार्पियो में आग लगने की भनक लगते ही उसे फौरन बुझाने का प्रयास किया गया और आनन फानन में गाड़ी को पेट्रोल पम्प से दूर ले जाया गया. हादसे के समय गाड़ी में सवार भूपेन्द्र और उसका दोस्त गाड़ी से बाहर आ गए, लेकिन 80 वर्षीय दादा जी गाड़ी में रह गए. ऐसे में उनके हाथ पैर फूल गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. पेट्रोल कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की और गाड़ी के नीचे और बोनट में स्प्रे करने लगे. करीब 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गाड़ी में फंसे 80 वर्षीय बुजुर्ग को किसी तरह से बाहर निकाला गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan: सर्दियों में घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें उदयपुर की इन खास जगहों के बारें में, देखें लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *