News

Priyanka Gandhi In Madhya Pradesh Attacks Pm Modi And Shivraj Singh Chauhan Hails Women Reservation Bill Ann


Priyanka Gandhi In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को प्रदेश के धार में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि मोदी जब मध्य प्रदेश आते हैं तो सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम तक नहीं लेते.

इसके अलावा महिला आरक्षण बिल और जातीय सर्वे को लेकर भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. प्रियंका ने जनता से सूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान भी किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “आजकल तो मोदी जी मध्य प्रदेश आकर भी शिवराज सिंह का नाम नहीं लेते, उनको शर्म आ रही है अपने मुख्य मंत्री का नाम लेने में. पीएम 50 मिनट के भाषण में 50 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं. उनसे निवेदन है कि इतनी बार विकास का ही नाम ले लिया करें.”

महिला आरक्षण बिल धोखा 
संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से कानून बन चुके महिला आरक्षण बिल ( नारी शक्ति वंदन विधेयक) को प्रियंका गांधी ने धोखा करार दिया. उन्होंने कहा, “काफी शोर शराबे के बीच मोदी सरकार एक नया बिल लाई महिला आरक्षण बिल. मगर उसमें तो धोखा हुआ. वह बिल दस साल बाद लागू होगा.”  कांग्रेस नेता ने कहा, “महिला आरक्षण महिलाओं का अधिकार है. बीजेपी सरकार कोई एहसान नहीं कर रही.”

बिहार ने बताया कि दलित और ओबीसी की आबादी अधिक 
बिहार में हुए जातीय सर्वे को लेकर भी प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “जातीय सर्वे से बीजेपी बच क्यों रही है? बिहार ने बता दिया कि ओबीसी और दलितों की आबादी कितनी ज्यादा है.

कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने सूबे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने 2018 से 2020 के बीच 15 महीने तक चली कांग्रेस की सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के कामकाज को याद करिए और वोट करिए.”

गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं.

 ये भी पढ़ें :MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर हमलावर हुए कैलाश विजयवर्गीय, कहा- ‘कन्हैया के हत्यारों पर कार्रवाई क्यों नहीं की’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *