BPSC 32nd Judicial Service Mains Exam Application Begins Exam To Be Held In November – BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा
नई दिल्ली:
BPSC 32nd Judicial Services Mains 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज से बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. जिन योग्य उम्मीदवारों ने 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियरी प्रीलिम्स रिजल्ट के अनुसार, कुल 1675 उम्मीदवार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं. मालूम हो कि आयोग द्वारा एक दिन पहले यानी बुधवार को बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस का नोटिफिकेशन जारी किया था. बिहार ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2023 है.