Fashion

Bihar Caste Survey Report Nitish Kumar Cabinet Ministers Name And Their Caste Ann


Caste Survey Report: बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. दो अक्टूबर को रिपोर्ट सामने आने के बाद बयानबाजी भी हो रही है. इन सबके बीच आज हम आपको बताएंगे कि नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) में कितने मंत्री किस जाति के हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जोड़ दिया जाए तो कुल 31 मंत्री हैं.

नीतीश कैबिनेट में आठ यादवों को जगह मिली है. दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से पांच लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं. अनुसूचित जाति से पांच, कुशवाहा समाज से दो, कुर्मी जाति से दो, राजपूत समाज से दो, भूमिहार वर्ग से एक, ब्राह्मण जाति से एक और वैश्य समाज से एक मंत्री बनाए गए हैं. अतिपिछड़ों की संख्या चार है. इसमें हिंदू अतिपिछड़ा से तीन और एक धुनिया पसमंदा मुस्लिम भी आरजेडी कोटे से मंत्री बने हैं. दलित समुदाय से मंत्रिमंडल में छह लोग शामिल हैं. इसमें आरजेडी से दो, जेडीयू से तीन और कांग्रेस से एक दलित मंत्री शामिल हैं.

देखें मंत्रियों के नाम और उनकी जाति

1- तेजस्वी यादव – यादव – आरजेडी

2- तेज प्रताप यादव – यादव – आरजेडी

3- आलोक कुमार मेहता – कुशवाहा – आरजेडी

4- अनिता देवी – नोनिया अतिपिछड़ा – आरजेडी

5- सुरेंद्र प्रसाद यादव – यादव – आरजेडी

6- प्रो. चंद्रशेखर – यादव – आरजेडी

7- ललित यादव – यादव – आरजेडी

8- जीतेंद्र कुमार राय – यादव – आरजेडी

9- रामानंद यादव – यादव – आरजेडी

10- कुमार सर्वजीत – पासवान – आरजेडी

11- सुरेंद्र राम – चमार अनुसूचित जाति – आरजेडी

12- मो. शाहनवाज आलम – मुस्लिम – आरजेडी

13- मोहम्मद इसराइल मंसूरी – मुस्लिम – आरजेडी

14- शमीम अहमद – मुस्लिम – आरजेडी

15- समीर कुमार महासेठ – बनिया अतिपिछड़ा – आरजेडी

16- नीतीश कुमार – कुर्मी – जेडीयू

17- विजय कुमार चौधरी – भूमिहार – जेडीयू

18- बिजेंद्र प्रसाद यादव – यादव – जेडीयू

19- अशोक चौधरी – पासी अनुसूचित जाति – जेडीयू

20 -शीला मंडल – धानुक – जेडीयू

21- श्रवण कुमार – कुर्मी – जेडीयू

22- संजय झा – ब्राह्मण – जेडीयू

23- लेशी सिंह – राजपूत – जेडीयू

24- मोहम्मद जमा खान – मुस्लिम – जेडीयू

25- जयंत राज कुशवाहा – कोइरी – कुशवाहा – जेडीयू

26- मदन सहनी – मल्लाह अतिपिछड़ा – जेडीयू

27- सुनील कुमार – अनुसूचित जाति चमार – जेडीयू

28- रत्नेश सदा – मुसहर – जेडीयू

29- मो. अफाक आलम – मुस्लिम – कांग्रेस

30- मुरारी प्रसाद गौतम – चमार अनुसूचित जाति – कांग्रेस

31- सुमित सिंह- राजपूत – स्वतंत्र

पिछड़ा समाज से 31 में सिर्फ 12 मंत्री

बता दें कि पहले नीतीश और तेजस्वी को मिलाकर संख्या 33 थी, लेकिन राजपूत में सुधाकर सिंह और भूमिहार से कार्तिकेय मास्टर के हटने के बाद यह संख्या 31 हो गई. बाद में संतोष मांझी की जगह रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया. शमीम अहमद को पर्यटन बनाया गया था वह तेजस्वी के पास चला गया और उन्हें कानून मंत्री बनाया गया. कुमार सर्वजीत को गन्ना उद्योग विभाग दिया गया था जिन्हें सुधाकर सिंह के हटने के बाद कृषि विभाग मिल गया. आलोक कुमार मेहता के पास गन्ना उद्योग और भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग दोनों है.

यह भी पढ़ें- JP Nadda Bihar Visit: कैलाशपति मिश्र की जयंती पर आज पटना में जेपी नड्डा, बिहार दौरे के पीछे क्या है पूरा प्लान?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *