West Bengal Politics Congress MLA Bayron Biswas Joins TMC In Presence Of Abhishek Banerjee
TMC Jono Sanjog Yatra: सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वह जीत के तीन महीने के अंदर टीएमसी में शामिल हो गए. बायरन ने सोमवार (29 मई) को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
बायरन विधानसभा में एकमात्र कांग्रेस विधायक थे. ऐसे में वह दल-बदल विरोधी कानून के दायरे में नहीं आएंगे. कांग्रेस विधायक के शामिल होने पर टीएमसी ने उनका तहे दिल से पार्टी में स्वागत किया. टीएमसी ने कहा, “बीजेपी की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए आपने सही मंच चुना है. साथ में, हम जीतेंगे.”
Today, during the ongoing #JonoSanjogYatra in the presence of Shri @abhishekaitc, INC MLA from Sagardighi Bayron Biswas joined us. We wholeheartedly welcome him to the Trinamool Congress family!
To strengthen your resolve to fight against the divisive and discriminatory… pic.twitter.com/CyCaUKTyRs
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 29, 2023
ये भी पढ़ें:
Karnataka: 32 मंत्री, 24 पर क्रिमिनल केस, औसत संपत्ति 119 करोड़, अकेले डीके के पास 1400 करोड़