Sports

कभी 35 रुपए कमाने वाला शख्स इस तरह बना बॉलीवुड का ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर, आज घर में चार फ्लोर पर पार्क होती हैं सिर्फ कारें



बॉलीवुड में एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी आज करोड़ों के मालिक हैं. उनकी एक-एक फिल्म की कमाई करोड़ों में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शेट्टी की पहली सैलरी सिर्फ 35 रुपए ही थी. साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उन्हें जो सैलरी मिलती उससे खाने-पीने और आने-जाने में खर्च करते थे.  खुद रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘कई बार खाने और ट्रैवल के बीच में से एक को चुनना पड़ता था. ऐसे में कई बार भूखा भी रहा हूं. संघर्ष के दिनों में मैं चिलचिलाती धूप में मलाड़ से अंधेरी पैदल जाता था, इसमें मुझे डेढ़ से दो घंटे लगते थे.’ आइए जानते हैं 35 रुपए कमाने वाला शख्स आखिर कैसे बना बॉलीवुड का इतना बड़ा डायरेक्टर.

बॉलीवुड में रोहित शेट्टी का करियर

रोहत शेट्टी का जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था. आज वह करोड़ों के मालिक हैं. रोहित शेट्टी ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों की सीरीज बना चुके हैं. उनके पिता एमबी शेट्टी बॉलीवुड में मशहूर स्टंटमैन और विलेन हुआ करते थे. इसका असर रोहित शेट्टी पर भी पड़ा. बचपन में ही रोहित के पिता का निधन हो गया था. रोहित शेट्टी ने 2003 में अपनी पहली फिल्म ‘जमीन’ बनाई. इस फिल्म में अजय देवगन, बिपाशा बासु और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स थे. इस फिल्म के बाद रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया.

रोहित शेट्टी की फिल्में

एक्शन किंग रोहित शेट्टी की फिल्में एक्शन से भरपूर होती हैं. हवा में उड़ती कार, ट्रक और हेलीकॉप्टर उनकी फिल्मों की पहचान है. ‘सिंघम’ में जिस तरह उन्होंने फाइट और एक्शन दिखाए वो हर किसी को पसंद आया. इसके बाद ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दिलवाले’ और ‘सिम्बा’ में भी एक्शन देखने को मिला. रोहित शेट्टी की फिल्मों में फाइट सीन गजब के होते हैं. उनकी हिट सीरीज ‘गोलमाल’ ने तो फैंस हो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. कॉमेडी फिल्मों में ‘गोलमाल’ सीरीज, ‘बोल बच्चन’ और सर्कस जैसी फिल्में हैं. रोहित शेट्टी टीवी पर ही एक्शन खिलाड़ी हैं. लंबे समय से रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ होस्ट कर रहे हैं.

आज करोड़ो के मालिक हैं रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी को कारों में खूब दिलचस्पी है. रोहित की फिल्मों में जितनी कारें नजर आती हैं, वैसा ही कलेक्शन उनके पास है भी. रोहित शेट्टी के 10 मंजिला शेट्टी टावर में 4 मंजिल पर सिर्फ कार पार्किंग ही बनाई गई है. उनके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंबॉर्गिनी उरुस, फोर्ड मस्टंग जीटी, मर्सिडीज एएमजी जी63 और मसेरती ग्रान जैसी जबरदस्त और लग्जरी कारें हैं. यानी जिन्हें कभी महज 35 रुपये  मिलते थे आज वह करोड़ों के मालिक हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *