News

Sanjay Singh Arrested By ED In Link With Dinesh Arora In Delhi Liquor Policy Case


Who Is Dinesh Arora: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को कई घंटों की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और दिल्ली के कारोबारी दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी.

इससे पहले दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं. मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ही एजेंसियां जांच कर रही है.

क्या हैं आरोप?

ईडी ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के बड़े कारोबारी दिनेश अरोड़ा को जुलाई में गिरफ्तार किया था. केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में मनीष सिसोदिया पर दिनेश अरोड़ा की मदद से एक अन्य कारोबारी और मामले के आरोपी अमित अरोड़ा से रिश्वत लेने का आरोप लगाया. एजेंसी ने इस घूस को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराध की आय बताया है.

ईडी के मुताबिक, अरोड़ा ने कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उनकी संजय सिंह से मुलाकात हुई थी. संजय सिंह से मुलाकात के बाद वह सिसोदिया के संपर्क में आए. यह कार्यक्रम दिल्ली चुनाव से पहले पैसा जुटाने के लिए आयोजित किया गया. संजय सिंह ने उनसे कहा कि वे रेस्तरां मालिकों से चुनाव के लिए धन जुटाने के लिए कहें.

कौन हैं दिनेश अरोड़ा?

दिनेश अरोड़ा रेस्त्रां इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है और फिलहाल अरोड़ा जमानत पर हैं. उन्होंने 2009 में दिल्ली के हौज खास में अपना पहला कैफे शुरू किया था. इसके बाद इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए. दिनेश अरोड़ा अनप्लग्ड कोर्टयार्ड, चीका दिल्ली और ला रोका एयरोसिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे.

सीबीआई के अनुसार, दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने 2018 में ईस्टमैन कलर रेस्त्रां प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी. NRAI के मुताबिक अरोड़ा के रेस्त्रां दिल्ली के लगभग हर अहम इलाकों में हैं.   

दिनेश अरोड़ा ने उस समय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जब उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद की. इसके लिए उन्होंने अपने घर को एक पैकेजिंग फैसिलिटी में बदल दिया और जरूरतमंदों को खाना दिया था. 

यह भी पढ़ें- ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को फिर किया तलब, TMC बोली- ‘सारे हथकंडे अपनाने के बाद अब वे…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *