Dog Stuck In The Middle Of Traffic Man Ran To Rescue Scared Puppy Video Will Win Hearts
आजकल के दौर में ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं, जो दूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना दिखाने हैं, फिर चाहे वो इंसानों के लिए या फिर जानवरों के लिए. बहुत से लोग तो मुश्किल में फंसे जानवरों और इंसानों को भी नज़रअदाज़ करते हुए आगे निगल जाते हैं और उनकी मदद नहीं करते. ऐसे में अब जब भी कोई इंसान किसी की मदद करते हुए दिख जाता है, तो लोग उसका बड़ा सम्मान करते हैं. सोशल मीडिया पर दया और प्रेम को दर्शाने वाला एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स सड़क किनारे एक कुत्ते को बचाते हुए नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें
एक्स पर Good News Correspondent द्वारा शेयर किया गया वीडियो, इस वीरतापूर्ण कार्य को दर्शाता है क्योंकि समझदार शख्स डरे हुए पिल्ले तक पहुंचने के लिए सामने से आ रहे ट्रैफिक से बिना डरे बचते हुए उसके पास पहुंचता है. अटूट दृढ़ संकल्प के साथ, बचावकर्ता बड़े प्यार से कांपते कुत्ते के पास पहुंचता है, उसका विश्वास जीत लेता है. उनका सुकून भरा स्पर्श और भरोसा देने वाला दुलार डरे हुए कुत्ते को आराम प्रदान करता है.
देखें Video:
An angel saving another angel
This kind soul spotted an abandoned puppy on a busy freeway and rushed to save him from a certain injury or worse.
The herododges traffic and approaches the dog gently to gain his trust, petting him sweetly.
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) October 1, 2023
यह बेहतरीन क्लिप दर्शकों को बहुत पसंद आई, 43 हजार से ज्यादा बार देखा गया और ढेरों सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. ऐसा निस्वार्थ कार्य, हलचल भरे और कभी-कभी उदासीन वातावरण के बीच भी, दुनिया में मौजूद अच्छाई की याद दिलाने का काम करता है.
वीडियो न केवल सहानुभूति और दयालुता की ताकत को दिकाता है बल्कि उस महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डालता है जो सामान्य इंसान कमजोर जानवरों के जीवन में बदलाव लाने में निभा सकते हैं.