10th Class Student Commits Suicide By Hanging Herself Due To Father Scolding In Jamui Ann
जमुई: शहर के महराजगंज बाजार में पढ़ाई के लिए पिता के डांट से नाराज दसवीं की छात्रा ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी (Jamui News) कर ली. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पंखा में झूलते हुए शव को उतारा, लेकिन छात्रा की मौत हो चुकी थी. आने वाले साल में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर पिता ने अपनी पुत्री को डांट लगाया था. परिजनों ने बताया कि पहले पिता ने बेहतर रिजल्ट के लिए सख्ती से कहा था उसके बाद मां ने भी मन लगाकर पढ़ने के लिए समझाया था. वहीं, मृतका छात्रा की पहचान शहर के महराजगंज निवासी विनोद उर्फ मिंटू केशरी की पुत्री आकांक्षा कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि नाबालिग 10 वीं की छात्रा थी. उसके पिता दुकान का सामान लाने के लिए दिल्ली गए हुए थे.
पढ़ाई का उस पर दबाव था- परिजन
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक लड़की के चाचा ने बताया कि मेरी एक लड़की और भगिनी का अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो चुका है. दोनों की पढ़ाई वही हो रही है. इसी का उदाहरण देकर मेरे भाई ने अपनी बेटी को समझाया कि तुम भी अच्छे से पढ़ाई करो तो बाहर जाकर शिक्षा हासिल कर सकोगे. किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा. इसके बाद घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए. मेरी भतीजी मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. पढ़ाई का उस पर दबाव था. इसी बीच घर के लोगों ने उसे पढ़ाई के लिए बोले तो बुरा मान गई और अपनी वह जान दे दी. कुछ दिनों बाद में दसवीं की परीक्षा होने वाली थी. इसको लेकर पिता के द्वारा पढ़ाई करने के लिए डांट फटकार लगाया गया था.
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि घर में जब छात्रा की मां नहाने के लिए बाथरूम गई तो इसी दौरान छात्र ने पंखा में झूल कर खुदकुशी कर ली. छात्र की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. जमुई टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला दिख रहा है. पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से चार लोगों की हुई मौत, घटना के बाद गांव में मचा कोहराम