MP Election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan In Budni Gets Emotional After Central Leadership Takes Command ANN
CM Shivraj Singh Chouhan on MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. केंद्रीय नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखी है. इसका उदाहरण भी केंद्रीय बीजेपी द्वारा जारी की जा रही विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में साफ तौर पर देखा जा रहा है. अब तक बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है. अगले चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ा जाएगा या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है.
दिल्ली से जारी इस उठापटक का दर्द रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की जुबां पर भी आ गया है. सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें.’ यह बात बुदनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कही.
‘सरकार नहीं परिवार चलाया’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है. मेरे नहीं रहने पर मैं बहुत याद आऊंगा.’ मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है. आमजन को उनके दुख-तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है. हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है.’
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएं पहनाईं. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब तक की सभी योजनाएं भी गिनाईं.
‘सामाजिक क्रांति है लाडली बहना योजना’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र नहीं बन पाए, उन्हें ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ के तहत घर दिए जाएंगे. जिन गरीबों के पास अपना मकान नहीं है उन्हें बीजेपी सरकार ये सुविधा देगी.
यह भी पढ़ें: MP Election Survey: मध्य प्रदेश में किसकी सरकार? जानें क्या कहते हैं सर्वे के ताजा नतीजे