Fashion

Haryana News Earthquake Of 2 6 Magnitude Felt In Haryana, Rohtak Was The Epicenter


Haryana Earthqauke News: हरियाणा में रविवार की रात को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. 2.6 की तीव्रता के इस भूकंप से रोहतक व आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार रात 11.26 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा. धरती के पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है.

पिछले महीने 2 बार आया था भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में 5 तारीख को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था. भूकंप का पहला झटका देर रात 12:27 बजे तो दूसरा झटका 1 बजकर 44 मिनट पर आ गया. यानि थोड़े से अंतराल के बाद दूसरी बार भूकंप आया. 12:27 बजे आए भूकंप का केंद्र गांव पोलंगी रहा और इसकी तीव्रता 2.6 रही तो वहीं 01:44 पर आए भूकंप का केंद्र गांव आसन रहा इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई. इसके अलावा नए साल की शुरुआत के समय भी हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब झज्जर जिले का गांव बेरी भूकंप का केंद्र रहा. रात 1:19 पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रही.

क्या है हरियाणा में बार-बार भूकंप का कारण है?

दरअसल, उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है. जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही है. इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है. जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है.

भूंकप से बचने के लिए क्या करें?

घरों में भूकंप से बचने के लिए भूकंप रोधी पदार्थ से मकान बनाने चाहिए. 2-3 मंजिल से ज्यादा ऊंचा मकान भी नहीं बनाना चाहिए. इसके अलावा मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच के अलावा अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Haryana News: पंजाब के शूटर दीपक मान का शव मिलने से हड़कंप, गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *