MP Election Survey 2023: BJP Vs Congress In Madhya Pradesh Poll
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही नहीं हुई हो, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अभी से बढ़ी हुई है. सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लगातार सभाएं कर रही हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती.
इस बीच आम लोगों के मूड को भांपने के लिए PEACS Media और न्यूज़ 24 ने सर्वे किया है. शनिवार (30 सितंबर) को जारी किए गए सर्वे नतीजों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 115 से 122 और कांग्रेस को 105 से 115 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 से पांच सीटें जा सकती हैं.
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 116 सीटों की जरूरत होती है. सर्वे के मुताबिक, वोट फीसदी देखें तो बीजेपी बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी को 45.6 प्रतिशत और कांग्रेस को 45.1 प्रतिशत और अन्य को 9.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
सीएम चेहरे पर सवाल
सर्वे में मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर भी सवाल किया गया. इसके मुताबिक, 44.2 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान और 44.1 फीसदी लोगों ने कमलनाथ को पसंदीदा चेहरा बताया.
कौन कितना साथ?
PEACS Media और न्यूज़ 24 ने सर्वे में जाति आधार पर भी लोगों से सवाल किए. इसके मुताबिक, अगड़ी जाति के 52.6 फीसदी लोगों ने बीजेपी को और 35.6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को और 11.7 फीसदी लोगों ने अन्य को अपनी पसंद बताया. पिछड़ी जाति में 48.3 फीसदी लोगों ने बीजेपी को, 44.4 फीसदी ने कांग्रेस को और 7.3 फीसदी ने अन्य को पंसद बताया.
अनुसूचित जाति में 46.8 फीसदी ने बीजेपी को, 39.6 फिसदी ने कांग्रेस को और 13.6 फीसदी ने अन्य को कहा कि वोट देंगे. अल्पसंख्यक समुदाय में 13.7 फीसदी ने बीजेपी, 73.7 फीसदी ने कांग्रेस और 12.6 फीसदी ने अन्य को पसंद बताया. वहीं अन्य में 48.2 फीसदी ने बीजेपी को और 43.3 ने कांग्रेस को पसंद बताया.
सर्वे में पूछा गया कि आप अपनी समस्या/मुद्दा के लिए किसी जिम्मेदार मानते हैं तो 39.9 फीसदी ने विधायक, 26 फीसदी ने मुख्यमंत्री और 21 फीसदी ने नौकरशाही को बताया. वहीं 12.5 ने कहा कह नहीं सकते हैं.
लाडली बहना योजना
शिवराज सिंह चौहान सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर भी सर्वे में सवाल किया गया. पूछा गया कि क्या ये योजना मतदाताओं में मास्टरस्ट्रोक का काम करेगी तो 48.1 फीसदी लोगों ने हां और 38.1 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया. 13.7 कह नहीं सकते में जवाब दिया.
बता दें कि ज्यादातर सर्वे मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर का मुकाबला बता रहे हैं. इसी साल 17 सितंबर को एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे जारी किया था.
इसमें, यहां बीजेपी को 106 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं कांग्रेस को 108 से 120 सीटें मिलती दिख रही थी. अन्य को 0 से आठ सीटें मिलने की बात सामने आई थी. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ चुनाव होने वाले हैं.