Fashion

Indore Car Accident Madhya Pradesh Indore Car Accident News Car Collides With Parked Truck Ann


Indore Road Accident: तेज रफ्तार कभी कभी हमारे जीवन के लिए आत्मघाती साबित हो जाती है. अगर जरा सी भी चूक हुई तो चालक और उसके साथ बैठे लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इंदौर में भी बीती रात कुछ ऐसा ही हादसा हुआ जहां एक अनियंत्रित कार खड़े हुए ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए.

इंदौर के कनाड़िया इलाके में शनिवार (30 सितंबर) को देर रात एक तेज रफ्तार कार में सवार 6 स्टूडेंट भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें 19 वर्ष युवती और एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी
दरअसल कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना देर रात ओशियन मोटर्स के पास बिचौली मर्दाना इलाके के यहां पुल की है. जहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, हादसा इतना भीषण था कि कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई घटना में स्टूडेंट समृद्धि(19) पुत्री यश भंडारी निवासी झालरा पल्टन और उत्कर्ष सोनी की मौत हो गई. जबकि हादसे में जयंत,कुश, सोनी, रूचि घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों ने कर से बाहर निकाला और रात में एंबुलेंस को मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया. यहां से उन्हें अलग अलग अस्पताल भेजा गया. 

स्टूडेंट पब से पार्टी करके बाहर निकले थे 
जानकारी के मुताबिक युवक युवती तेजाजी नगर इलाके में जसपाल के ढाबे पर खाना खाने गए. इसके बाद देर रात वहां से निकले. ब्रिज के यहां एक ट्राले को ओवर टेक करने के दौरान सामने उनकी गाड़ी ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. हादसे के दौरान कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जहां बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और आम लोगों ने घायलों को कर से बाहर निकाल, फिलहाल पुलिस ने दोनों ही छात्रों के परिजनों को जानकारी दे दी है.

ये भी पढ़ें: Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप मामले में आरोपी का केस लड़ने से वकीलों ने किया इनकार, जानें अब आगे क्या होगा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *