News

Jammu And Kashmir Udhampur 84 Year Old Man Transforms E-Cycle Solar Power


Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में 84 साल के बुजुर्ग ने कबाड़ बैटरियों से एक सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया. मुंशी राम नाम के इस शख्स ने इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्ज करने के लिए सोलर प्लांट भी लगाया है. मुंशी राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘ग्रीन इंडिया’ पहल से प्रेरित होकर इस इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण किया. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंशी राम की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और साइकिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मुंशी राम ने बताया कि उन्होंने किस तरह से इस साइकिल का निर्माण किया है. मुंशी राम अपनी साइकिल को सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिसिटी का प्रयोग करके चार्ज करते हैं. उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर प्लांट भी लगाया हुआ है.

पीएम मोदी से प्रेरित होकर किया इलेक्ट्रिक साइकिल का निर्माण

एएनआई से बातचीत के दौरान मुंशी राम ने बताया कि उन्हें अपने पैतृक घर जानें में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जो कि लगभग 31 किलोमीटर दूर है. कई बार वाहन न मिलने की वजह से मुझे घर पहुंचने में देरी हो जाती थी. ऐसे में मुंशी राम ने खुद ही कुछ करने की ठानी और सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल दिया. लोगों के लिए ये इलेक्ट्रिक साइकिल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 

मुंशी राम ने आगे कहा कि जब तक सांस हैं तब तक लगे रहो…जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे पहुंचाने में लगे हुए हैं और दुनिया में भारत का नाम कर दिया है. इसी से प्रेरित होकर हमने भी सोचा कि क्यों न ऐसी चीज बनाई जाए. मुंशी राम की ये कहानी हम सबको एक बड़ी सीख देती है कि जब इंसान के अंदर जज्बा होता है तो वो किसी भी उम्र में कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत रखता है. 

यह भी पढे़ं:-

Swachh Bharat Mission: केंद्रीय मंत्रियों ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बीजेपी के दिग्गज 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *