Sports

Nuh Violence Case: MLA Maman Khan Gets Bail In Two Cases, Still Will Remain In Jail For Now – नूंह हिंसा मामला : विधायक मामन खान को दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन इस वजह से अभी जेल में ही रहेंगे


नूंह हिंसा मामला : विधायक मामन खान को दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन इस वजह से अभी जेल में ही रहेंगे

मामन खान हरियाणा के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

हरियाणा के नूंह हिंसा मामले (Nuh Violence Case) में जेल में बंद विधायक मामन खान (Mamman Khan) को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने मामन खान को दो मामलों में जमानत दे दी है. हालांकि इन मामलों में जमानत के बावजूद मामन खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे क्‍योंकि उनकी अभी दो मामलों में जमानत होना बाकी है. शनिवार को विधायक मामन खान के वकील ताहिर हुसैन देवला और अन्‍य ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी. सिविल जज संदीप दुग्गल की अदालत ने सुनवाई करते हुए जमानत पर फैसला सुनाया.

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *