Gurugram A Man Has Been Assaulted And Robbed By Someone He Had Met On Gay App Ann
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो गे डेटिंग ऐप (Gay Dating App) के जरिए लड़कों से दोस्ती करता था औऱ फिर उनके साथ घूमने फिरने के दौरान लूटपाट करता था. साथ ही उनके अश्लील वीडियो (Obscene Video) बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था. गुरुग्राम पुलिस के क्राइम यूनिट डीएलएफ फेज 4 ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों दिल्ली के रहने वाले हैं जो इसी मामले को लेकर पहले भी दिल्ली की जेल की हवा खा चुके हैं. मुख्य आरोपी केशव उर्फ कृत्विक बीबीए का छात्र है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन ऐप पर दोस्त बनाते थे, फिर घूमने-फिरने के बहाने बुलाते थे. चलती गाड़ी में कपड़े उतारकर वीडियो बनाते थे और फिर मारपीट और लूटपाट करते थे. गुरुग्राम के सेक्टर 29 पुलिस थाने में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गई थी. जिसमें उसने लिखा था की उसकी ऑनलाइन गे डेटिंग ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ बातचीत हुई थी.
कार की पिछली सीट पर धकेलकर की मारपीट
शिकायत में इस व्यक्ति ने कहा, ” सेक्टर-29 मार्केट में हमने खाना खाया और बाद में कार में बैठकर थोड़ी दूर ही चले थे कि अचानक उस व्यक्ति ने कार रोक दी और पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतर गया और तभी तीन व्यक्ति और मुंह पर मास्क पहने वहां पर आए और मेरे साथ मारपीट कर गाड़ी की पिछली सीट पर मुझे पटक दिया और मेरे कपड़े उतार दिए, इसके अलावा मेरा मोबाइल फोन और पर्स भी उन लोगों ने छीन लिया.”
अकाउंट से निकाल लिए 95 हजार
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया, ” पर्स में रखा मेरा डेबिट कार्ड उन्होंने निकाल लिया और उसका पिन मांगने लगे. और मुझे मारते पीटते रहे. फिर मेरी वीडियो बनानी शुरू कर दी. कुछ देर में वहां पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर उन्होंने अपनी गाड़ी वहां से तेजी से भाग ली. गाड़ी तेज भागने की वजह से पुलिस को शक हो गया और पुलिस की गाड़ी हमारी गाड़ी के पीछे लग गई. इस बीच एक मोड़ पर तीन लड़के गाड़ी से कूद गए और जो गाड़ी चला रहा था जैसे उसने गाड़ी मोड़ी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जैसी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ गाड़ी चला रहा व्यक्ति भी गाड़ी छोड़ वहां से भाग निकला.” पीड़ित ने बताया कि उसके अकाउंट से 95 हजार निकाल लिए गए थे.
पकड़े गए आरोपी दिल्ली की जेल में भी रह चुके हैं बंद
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि क्राइम यूनिट डीएलएफ फेज 4 ने एक टीम का गठन किया. क्राइम टीम ने अपने सूत्रों से आरोपियों का पता लगाया और सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा. जहां गुरुग्राम पुलिस उनके रिमांड की मांग करेगी. आरोपियों की पहचान कृतित्व, मोहम्मद हुसैन उर्फ अप्पू, रवि वर्मा और दीपू शालिल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: सरकारी स्कूल में 35 प्रिंसिपल की नियुक्तियों की जांच को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर