News

Ganpat Teaser Chiranjeevi To Prithviraj Sukumaran Showered Love On Tiger Shroff



दरअसल चिरंजीवी, तृषा, डॉ. शिवराजकुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसी कुछ प्रमुख हस्तियों ने अपनी-अपनी भाषाओं में “गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न” का एंटरटेनिंग टीज़र पेश किया है. फिल्म को मिल रहा ये सपोर्ट यूनिवर्सल अपील और उत्साह को दर्शाता है. टीजर की तारीफ करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, “मुझे प्यारे टाइगर, कृति सेनन और सबसे बढ़कर, मेरे गुरु अमित जी की #Ganapath का तेलुगु टीज़र शेयर करते हुए खुशी हो रही है. मैं पूरी टीम की शानदार सफलता की कामना करता हूं! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”

पावरहाउस परफॉर्मर और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन अपने सोशल मीडिया पर टीज़र के बारे में बात करते हैं और लिखते हैं, “गणपत की दुनिया बहुत बड़ी दिखती है! इसका बेसब्री से इंतजार है! #Ganapath इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. 

#GanapathTeaser”

तमिल एक्ट्रेस तृषा ने फिल्म की टीम को अपना प्यार और शुभकामनाएं दीं और कैप्शन में लिखा, “शुभकामनाएं, टीम गणपत और मेरे सबसे प्यारे दोस्त. जैकी भगनानी #गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में, 

#GanapathTeaser”

वहीं कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन दिया, “इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #Ganapath के साथ टाइगर श्रॉफ का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत, #GanapathTeaser'”

गणपत – अ हीरो इज बॉर्न का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *